Monday, June 16, 2025
Homeमंडललखनऊ मंडलरेल आरक्षण केंद्रों की निगरानी शुरू, यात्रियों को मिलेगी राहत

रेल आरक्षण केंद्रों की निगरानी शुरू, यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने दीपावली और छठ पर्व पर होने वाली भीड़ को देखते हुए सोमवार से लखनऊ सहित अन्य रेल आरक्षण केंद्रों की निगरानी शुरू कर दी है। इससे यात्रियों को दलालों की भीड़ से राहत मिलेगी। इस बार दीपावली 14 को और छठ पर्व 20 नवम्बर को मनाया जाएगा। 

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, दीपावली 14 नवबर को है। ऐसे में ट्रेन से कंफर्म सीट को लेकर सफर करने वालेे यात्रियों की संख्या काफी है। रेलवे हर यात्री को इस साल भी कंफर्म बर्थ उपलब्ध करा नहीं पाएगा, लेकिन आरक्षण केंद्रों में तत्काल टिकटों को लेकर निगरानी शुरू हो गई है। 11 नवम्बर से उत्तर एवं पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के आरक्षण केंद्रों में रेल सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया जाएगा। वहीं क्लोज सर्किट टीवी कैमरे से भी नजर रखी जाएगी। दलालों पर नजर रखने के लिए भी सादे कपड़ों में आरपीएफ लगाई जाएगी। 

लखनऊ से दिल्ली, मुम्बई, चंडीगढ़ सहित कई गंतव्यों के लिए भीड़ अधिक है। रेलवे प्रशासन द्वारा कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने के बाद भी लखनऊ मेल, शताब्दी, एसी एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में हर साल की तरह एक-एक कंफर्म सीट के जद्दोजहद इस बार भी होनी है। 

रेलवे प्रशासन 11, 12, 13 नवम्बर को और  दीपावली  बाद वापसी में 16, 17, 18, 19 और 20 नवम्बर को लखनऊ के चारबाग आरक्षण केंद्र, आलम नगर, मानक नगर, एसजीपीजीआई, बादशाह नगर, सिटी स्टेशन, गोमती नगर, सचिवालय, कैंट और हजरतगंज आरक्षण केंद्रों पर तत्काल टिकटों को लेकर विशेष सतर्कता बरतेगा। लाइन में लगने वाले यात्री दलाल तो नहीं है, इस पर भी नजर रखने के लिए स्थानीय पुलिस और जीआरपी की मदद ली जाएगी। 

रेल आरक्षण काउंटर पर बैठने वाले कर्मियों पर रहेगी नजर   

रेलवे कर्मी तत्काल टिकटों में किसी तरह का खेल न कर सके, इसके लिए उन पर भी नजर रखी जाएगी। त्योहारों के दौरान अधिकतर रात्रि में लाइन में लगने वाले वाले यात्री खड़े रह जाते हैं और काउंटर पर बैठने वाले रेल कर्मी कंफर्म टिकट निकाल लेते हैं। इसलिए लाइन में खड़ा कोई भी यात्री इसका वीडियो बनाकर उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को भेज सकता है। 

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने सोमवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेल आरक्षण केंद्रों की निगरानी शुरू कर दी गई है। निगरानी और सतर्कता दीपावली के बाद छठ पर्व पर तक चलती रहेगी, ताकि यात्रियों को दिक्कतें न होने पाए। 


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular