रेलवे यूनियन एनएफआईआर ने किया नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग का समर्थन

नई दिल्ली (हि.स.)। रेलवे की मान्यता प्राप्त दो यूनियनों में से एक नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन (एनएफआईआर) ने सोमवार को किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की है।

एनएफआईआर के जनरल सेक्रेटरी डॉ. एम राघवैया ने जारी एक बयान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों की मांगों को स्वीकार करने की अपील की है। उन्होंने नए कृषि कानूनों के खिलाफ अन्नदाताओं के संघर्ष के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि इस संघर्ष में रेलवे परिवार उनके साथ है। उन्होंने नए कृषि कानूनों को देश के किसान समुदाय के लिए हानिकारक करार दिया है। 

महासचिव ने भारतीय रेलवे में अपने संबद्ध यूनियनों को सलाह दी है कि वे किसानों के संघर्ष और केंद्र सरकार के किसान विरोधी फैसलों के खिलाफ एकजुटता के साथ धरना, रैलियों और प्रदर्शनों का संचालन करें।

error: Content is protected !!