39

रूह कांप जाएगी! प्रेमी संग पत्नी ने किए पति के 15 टुकड़े

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। यदि आप समझते हैं कि लव मैरिज में केवल खुशियां ही होती हैं, तो मेरठ की यह घटना आपको झकझोर कर रख देगी। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी और शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में चिनाई करा दी। इसके बाद प्रेमी के साथ शिमला घूमने चली गई। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। यह दिल दहला देने वाली वारदात मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर मास्टर कॉलोनी की है। पुलिस के अनुसार, लंदन के एक मॉल में नौकरी करने वाला 29 वर्षीय सौरभ कुमार 24 फरवरी को अपनी पत्नी मुस्कान (26) और बेटी पीहू (5) के जन्मदिन मनाने के लिए मेरठ आया था। 25 फरवरी को पत्नी और 28 फरवरी को बेटी का जन्मदिन मनाने के बाद, 4 मार्च की रात को यह खौफनाक घटना घटी। पत्नी मुस्कान ने सौरभ के खाने में नशीली चीज मिला दी और जब वह बेहोश हो गया, तो पड़ोस में रहने वाले अपने प्रेमी साहिल शुक्ला (28) को बुलाया। दोनों ने मिलकर चाकू से सौरभ की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को 15 टुकड़ों में काटकर प्लास्टिक के ड्रम में डाला और सीमेंट व डस्ट के घोल से ढक्कन को सील कर दिया। इसके बाद मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी के साथ शिमला घूमने चली गई।

पति को था पत्नी के अफेयर का शक

सौरभ मर्चेंट नेवी में कार्यरत था और 2020 से लंदन के एक मॉल में नौकरी कर रहा था। 2016 में उसने मुस्कान रस्तोगी से प्रेम विवाह किया था। नौकरी के कारण वह महीनों बाद घर आता था, इसी दौरान मुस्कान और पड़ोस में रहने वाले सीए साहिल शुक्ला के बीच अवैध संबंध बन गए। जब सौरभ को इस बारे में पता चला तो दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा। इसी विवाद के चलते 4 मार्च को मुस्कान ने सौरभ की हत्या की योजना बनाई।

हत्या के बाद प्रेमी संग घूमने गई

पति की हत्या के बाद मुस्कान 5 मार्च को अपनी बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ शिमला घूमने चली गई। 17 मार्च को जब वह लौटी तो परिजनों ने सौरभ के बारे में पूछा। पहले उसने गोलमोल जवाब दिया, लेकिन फिर पूरी घटना बता दी। इसके बाद पिता प्रमोद कुमार अपनी बेटी को लेकर ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया और शव के टुकड़ों को बरामद किया। शव को इस तरह सीमेंट के ड्रम में भरा गया था कि पुलिस को पूरा ड्रम ही मोर्चरी भेजना पड़ा। बाद में ड्रम तोड़कर शव निकाला गया, जिसमें शरीर के सभी टुकड़े अलग-अलग मिले। इस खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

यह भी पढें :  44 साल बाद 24 निर्दोषों के तीन हत्यारों को फांसी

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

error: Content is protected !!