राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अवसर पर बालिकाओं के लिए सेमिनार का आयोजन

आज सेंट जेवियर्स स्कूल मालवीय नगर गोंडा के विद्यालय प्रांगण में ‘ राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अवसर पर हमारी बालिकाओं के लिए एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महिला थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह मुख्य अतिथि रहीं, जिन्होने बालिकाओं को सुरक्षा जगरूकता और साइबर अपराध से बचाव के लिए बहुत ही मूल्यवान सुझाव दिये।छात्रों ने बालिकाओं को प्रेरित करने के लिए बहुत सुंदर गीतों का प्रस्तुतीकरण किया जो हमारी बालिकाओं को समर्पित था । बालिकाओं ने अपने अनुभव को थाना प्रभारी जी के साथ साझा किया। इस अवसर पर बालिकाओं की बैज बनाने की एक प्रतियोगिता आयोजित की गई, इसमें विजयी छात्राओं को हमारे अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती जीन आनंदम, ईशा नईम,प्रेक्षा वशिष्ठ, गौरव उपाध्याय, प्रज्ञा मिश्रा एवं प्रशांत सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे l

error: Content is protected !!