Saturday, November 15, 2025
Homeमंडलअयोध्या मंडल राज्यपाल ने राजभवन से 'रन फॉर यूनिटी' रैली को रवाना किया

 राज्यपाल ने राजभवन से ‘रन फॉर यूनिटी’ रैली को रवाना किया

लखनऊ(हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर राज भवन के बड़े लॉन में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

इस अवसर पर एकता दिवस के रूप में राज्यपाल ने राजभवन से ‘रन फॉर यूनिटी’ रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली राजभवन के बड़े लॉन से शुरू होकर राजभवन गेट नम्बर-दो, अटल चौराहा होते हुए, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा से बापू भवन चौराहा होते हुए राजभवन गेट नम्बर-आठ से प्रवेश कर राजभवन परिसर में संपन्न हुई।

एकता दौड़ में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय, एकेटीयू के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय, राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी, विश्वविद्यालय के अध्यापक गण, छात्र-छात्राएं व राजभवन स्कूल के बच्चों ने बड़ी संख्या में उत्साह और देशप्रेम के उद्घोष के साथ प्रतिभाग किया।

दीपक/दिलीप

RELATED ARTICLES

Most Popular