IMG 20240711 WA0225

मोहर्रम की चौथी तारीख को मजलिसों का सिलसिला इमामबाड़ों में बदस्तूर जारी है

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता

उतरौला (बलरामपुर)नगर समेत ग्रामीण इलाकों में
मोहर्रम की चौथी तारीख को मजलिसों का सिलसिला गांवो व इमामबाड़ों में बदस्तूर जारी है यह सिलसिला पहली मोहर्रम से 12 दिनों तक उतरौला के 25 ईमामबाड़ों में एक के बाद एक सुबह 5:00 बजे से रात के 2:30 बजे तक मजलिसों का दौर चलता है। जिसमें स्थानीय व बाहर से आए हुए जाकिरे अहलेबैत खेताब करते है जिसमें हुजतुल इस्लाम मौलाना सिब्ते हैदर साहब किब्ला मौलाना मोहम्मद अली साहब किब्ला मौलाना शम्स तबरेज साहब किब्ला जमाल हल्लोरी साहब किब्ला मुख्य है। विदेशों व मुल्क के कोने कोने से अजादारो के आने का सिलसिला चल रहा है कल पांच मोहर्रम से जुलूसों का सिलसिला आरम्भ हो जायेगा जो कि दस मोहर्रम तक लगातार चलता रहेगा रहेगा ।

error: Content is protected !!