IMG 20240722 WA0224 scaled

मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्री मांग पत्र कार्यालय सहायक अमित कुमार को सौंपा।

रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला बलरामपुर । आदर्श समायोजित शिक्षक/ शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी के आवाहन पर सोमवार को स्थानीय ब्लॉक कार्यकारिणी के शिक्षामित्रों ने समस्याओं के समाधान के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्री मांग पत्र कार्यालय सहायक अमित कुमार को सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में लगभग एक लाख अड़तालीस हजार शिक्षामित्र पिछले 23 वर्षों से निरंतर निष्ठा पूर्वक शिक्षण कार्य कर रहे हैं। 25 जुलाई 2017 को उच्चतम न्यायालय के निर्णय के उपरांत शिक्षामित्र के समक्ष उनके परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। इन्हीं विकट परिस्थितियों के चलते प्रदेश में लगभग आठ हजार शिक्षामित्रों की आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है। मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पिछले 7 वर्षों से शिक्षामित्र संघर्ष कर रहे हैं। अध्यादेश के माध्यम से शिक्षामित्र को पुनः सहायक अध्यापक पद पर पद स्थापित, प्रक्रिया पूर्ण होने तक समान कार्य का समान वेतन व समान सुविधाएं , महिला शिक्षामित्र को उनके ससुराल के जनपद के विद्यालयों में स्थानांतरण पाने का अवसर व सीसीएल की सुविधा, जिले के अंतर्गत शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालय व निकटतम विद्यालय में वापस होने का अवसर, मृतक शिक्षा मित्र के परिवार को यथोचित नौकरी और आर्थिक सहायता, कैशलेस चिकित्सा सुविधा व आयुष्मान कार्ड की सुविधा, 11 आकस्मिक अवकाश के स्थान पर 14 एवं अर्ध आकस्मिक अवकाश की सुविधा, सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष किए जाने की मांग की गई है। मोहम्मद अयूब, नान बाबू, अंजनी कुमार, कल्पनाथ, विमलेश कुमार, छठीराम, माधवराव, फूलचंद, शंभू, लक्ष्मी निवास, रामनरेश एवं जूनियर शिक्षक संघ के पदाधिकारी श्रवण कुमार, काजिम अली अंसारी समेत अन्य शिक्षामित्र मौजूद रहे।

error: Content is protected !!