Wednesday, July 9, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहिला किराएदार पर मकान मालिक ने लगाया बेटी को अगवा करने का...

महिला किराएदार पर मकान मालिक ने लगाया बेटी को अगवा करने का आरोप

– एसएसपी ने दिए केस दर्ज करने के आदेश

मुरादाबाद (हि.स.)। जिले के थाना मैनाठेर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके यहां किराए पर रह रही महिला सप्ताह भर पहले उसकी 18 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गई। मामले में एसएसपी ने आरोपित महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लड़की की बरामदगी के आदेश दिए हैं।

मैनाठेर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने एसएसपी को दी गई शिकायत में बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसने मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हरथला निवासी लक्ष्मी उर्फ माही को किराये पर कमरा दिया था। आरोप है कि बीती 5 मई की शाम साढ़े चार बजे लक्ष्मी उसकी करीब 18 वर्षीय बेटी को बहला- फुसलाकर अगवा कर ले गई। सात दिन बीतने के बाद भी उसकी बेटी का पता नहीं चल सका। बेटी का मोबाइल भी बंद हो गया है।

निमित जायसवाल/सियाराम

RELATED ARTICLES

Most Popular