50 2

भारत ने पाक को फटकारा, जानें क्या कहकर धोया?

इंटरनेशनल डेस्क

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है। मंगलवार को भारत ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के एक हिस्से पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिसे उसे जल्द से जल्द खाली करना होगा। पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र की शांति स्थापना बहस में बार-बार जम्मू-कश्मीर का उल्लेख करने पर भारत ने सख्त आपत्ति जताई। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर का बार-बार जिक्र करना अनुचित है। उन्होंने दोहराया कि यह क्षेत्र भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा। हरीश ने कहा कि पाकिस्तान के अवैध दावों और राज्य-प्रायोजित आतंकवाद को यह मंच वैधता नहीं दे सकता। पाकिस्तान को अपने अवैध कब्जे को समाप्त करना ही होगा। हरीश ने पाकिस्तान को चेताया कि वह संयुक्त राष्ट्र मंच का दुरुपयोग न करे और संकीर्ण एजेंडे के तहत ध्यान भटकाने का प्रयास बंद करे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विशेष सहायक सैयद तारिक फातमी ने सुरक्षा परिषद में संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना पर चर्चा के दौरान जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया था, जिसके जवाब में भारत ने यह कड़ा बयान दिया।

यह भी पढें :तूफानी मूड में शेयर मार्केट, सेंसेक्स ने लगाई भारी छलांग

यह पहली बार नहीं है जब भारत ने पाकिस्तान को फटकार लगाई है। पिछले सप्ताह जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में भी भारत ने पाकिस्तान के झूठे आरोपों को खारिज किया था। संयुक्त राष्ट्र में भारतीय दूत क्षितिज त्यागी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान के नेता और प्रतिनिधि अपने सैन्य-आतंकवादी गठजोड़ के झूठ को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं। भारत हमेशा पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है, लेकिन इसके लिए इस्लामाबाद को आतंकवाद और शत्रुता मुक्त माहौल बनाना होगा। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 5 मार्च को लंदन स्थित चैथम हाउस में कहा कि कश्मीर मुद्दे का पूर्ण समाधान तभी होगा जब पाकिस्तान अपने कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को खाली करेगा। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाना पहला कदम था, इसके बाद कश्मीर में विकास, आर्थिक गतिविधि और सामाजिक न्याय को बहाल करना दूसरा चरण था, और चुनाव कराना तीसरा। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब पाकिस्तान अवैध रूप से कब्जा किए गए क्षेत्र को वापस करेगा, तभी कश्मीर मुद्दे का अंतिम समाधान संभव होगा।

यह भी पढें : वैवाहिक मामले पर मप्र हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!