Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभाजपा नगर अध्यक्ष का युवक की लात-घूंसों से पिटाई का वीडियो वायरल

भाजपा नगर अध्यक्ष का युवक की लात-घूंसों से पिटाई का वीडियो वायरल

रायबरेली। भाजपा नगर अध्यक्ष की दबंगई का शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इसमें वह एक युवक को लातघूसों से जमकर पीट रहे हैं। नगर अध्यक्ष का साथ देने के लिए आसपास के दुकान भी आ गये। पुलिस ने इस मामले में जांच कर दोषी पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। 
भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष पांडेय का मेडिकल स्टोर अस्पताल चौराहे पर है,जिसमें एक युवक शिवकर दवा लेने पहुंचा। आरोप है कि उसने दवा तो ले ली, लेकिन पैसा पहले ही दे देने की बात कही। इसी बात को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वह बीच चौराहे पर ही युवक को लात घूसे से पीटने लगे। यह देखकर वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच किसी ने वीडियो बना लिया और इसको सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
युवक को पीटने में आसपास के मेडिकल स्टोर के संचालकों ने भी साथ दिया। पिटाई से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। 
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें इसमें भाजपा नगर अध्यक्ष कुछ लोगों के साथ युवक को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो की जांच करायी जा रही है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। वहीं, इस मामले में भाजपा नगर अध्यक्ष कुछ भी कहने से बच रहे हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular