Monday, November 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेश बारिश बंद होते ही बांदा में युद्ध स्तर पर सड़कों का काम...

 बारिश बंद होते ही बांदा में युद्ध स्तर पर सड़कों का काम होगा : जितिन प्रसाद

बांदा (हि.स.)। जिले में सड़कों के लिए समीक्षा की गई। बांदा खास स्थान रखता है। बहुत जल्द ही बरसात खत्म होते ही युद्ध स्तर पर यहां सड़कों का काम किया जाएगा। भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यह बात उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने जिला भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दूरदृष्टि से परिपूर्ण दुनिया के लोकप्रिय नेता और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर आज देश की जनता का अटूट विश्वास है। आज उनका जन्मदिन है, जिसे पूरा देश मना रहा है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हे दीर्घायु और सतायु करें जिससे वह मां भारती की सेवा करने में सक्षम हो। उन्होंने बताया कि मैंने यहां से संकट मोचन मंदिर जाकर आज पूजा अर्चना की और उनसे मोदी जी के दीर्घायु की कामना की।

उन्होंने बताया कि मोदी के जन्मदिवस पर आज से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान भव: पखवाड़ा के अंतर्गत सेवा भाव के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 18 सितंबर को युवा मोर्चा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। 23 व 24 सितंबर को जिला स्तर के वेलनेस सेंटर पर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर- मेलों का आयोजन किया जाएगा। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रत्येक ग्राम सभा में आयुषमान कार्ड का वितरण होगा और नए सफेद राशन कार्ड सहित सभी नए राशनकार्ड सहित सभी नए लाभार्थियों के कार्ड बनाए जाएंगे।

पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि बांदा ललौली मार्ग शीघ्र बनेगा। पत्रकार वार्ता में सांसद आरके सिंह पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नरैनी विधायक ओम मणि वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, जिला अध्यक्ष संजय सिंह तथा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी उपस्थित रहे।

अनिल/पदुम नारायण

RELATED ARTICLES

Most Popular