फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते एसीएमओ

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता उतरौला बलरामपुर ।
सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय देवरिया मैनहा में
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम (एनडीडी) आयोजित हुआ। एसीएमओ बीपी सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के अलावा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक से 19 वर्ष तक के बच्चों, किशोर, किशोरियों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। आरबीएसके टीम, सीएचओ, एएनएम, आशा, आंगनबाडी कार्यकत्री कार्यक्रम में कार्यरत रहे। इस दौरान एसीएमओ बीपी सिंह ने कई स्कूलों का भ्रमण किया। और बच्चों से दवा खिलाए जाने की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस दवा का सेवन ना करने से पेट में होने वाले कीड़े या कृमि से बच्चों के शरीर में खुराक नहीं लगती, जिससे बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर होने लगते हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्कूलों में स्वस्थ बच्चों के शरीर में मौजूद कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की दवा का सेवन कराया जाता है। दवा से कोई साइड-इफेक्ट नहीं होता है। पेट में कृमि संक्रमण होने पर वह हमारे शरीर के अंदर खून से भोजन लेते है। दवा का सेवन न करने पर बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर होने लगते हैं।
डॉ अताउल्लाह खान, डॉ अमरेन्द्र कुमार, ज्ञान प्रकाश, रेखा शर्मा, मास्टर मोहम्मद असलम , साजिदा बेग़म, सय्यदा फ़िरदौस समेत अन्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!