फिरोजाबाद: मुठभेड़ में बीस हजार का इनामी साथी संग गिरफ्तार
फिरोजाबाद (हि.स.)। थाना रामगढ़ पुलिस ने मंगलवार की देर रात मुठभेड़ के दौरान 20 हजार के इनामी बदमाश को उसके साथी संग गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घायल इनामी बदमाश को सरकारी ट्रॉमा सेंटर में उपचार के लिये भर्ती कराया है, जहां एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने बदमाश से पूछताछ की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बुधवार को यह बताया कि थाना फरिहा का 20 हजार का इनामी बदमाश हाथरस जनपद के बाग निवासी चरण सिंह अपने साथी योगेश के साथ उसके ससुर की तीन लाख रुपये की सुपारी लेकर हत्या को अंजाम देने जा रहे था। इसी दौरान सर्विलांस टीम व थाना रामगढ़ पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान चरण सिंह के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, दूसरे साथी योगेश को भागते समय पुलिस ने दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो देशी तमंचा, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक काली पल्सर बाइक भी बरामद की है। इस तरह से पुलिस ने जाबांजी से एक हत्या होने से बचा ली गई और अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया। योगेश सरौली एटा का रहने वाला है।