Wednesday, July 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशफतेहपुर में खडंजा, पानी सप्लाई और बारातशाला न होने पर ग्रामीणों ने...

फतेहपुर में खडंजा, पानी सप्लाई और बारातशाला न होने पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया

फतेहपुर (हि.स.)। जिले के विकासखंड व गांव तेलियानी के ग्रामीणों अपनी समस्याओं को लेकर लोकसभा मतदान का बहिष्कार का निर्णय लिया है। सुबह 09 बजे तक गांव के किसी मतदाता ने मतदान नहीं किया। ग्रामीणों ने गांव में खडंजा, टंकी से पानी की सप्लाई और बारातशाला न होने पर नाराज ग्रामीणों ने आज मतदान बहिष्कार करने का ऐलान कर रखा है। मतदानकर्मी के आग्रह के बाद भी कोई ग्रामीण मतदान नहीं किया।

ग्रामीण छंगूलाल व अनूप सिंह ने बताया कि गांव में पानी की टंकी तो बनी है लेकिन पानी की घर-घर सप्लाई के लिए पाईप लाईन नहीं बिछाई गई है। वहीं 2014 के बाद से कोई खडंजा लगाया गया है और गांव में शादी विवाह या अन्य सामाजिक शुभकार्यों के लिए कोई बारातशाला या भवन नहीं बनवाया गया है। जबकि तमाम बार क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के समक्ष उक्त समस्याओं को उठाया गया, लेकिन आज तक समस्याएं जस का तस बनी हुई है।

सेक्टर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार सोनकर ने बताया कि अभी तक कोई भी मतदाता नहीं आया और न ही कोई मतदान हुआ है।

देवेन्द्र/मोहित

RELATED ARTICLES

Most Popular