Friday, November 14, 2025
Homeकानपुरपुलिस ने कब्जा कराया गरीब का घर, भूमाफिया ने परिवार को गायब...

पुलिस ने कब्जा कराया गरीब का घर, भूमाफिया ने परिवार को गायब करने की दी धमकी

कानपुर (हि.स.)। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक तरफ जमीन के विवाद को लेकर जहां कड़े निर्देश जारी कर रखे हैं, वहीं पुलिस एवं राजस्व के अधिकारियों पर आए दिन आरोप लग रहे हैं। ऐसा ही एक प्रकारण आज कानपुर में आया है। एक पीड़ित ने गुरुवार को मीडिया के सामने आरोप लगाया कि नौबस्ता थाने की पुलिस की मिलीभगत से एक भूमाफिया ने उसके घर में जबरन कब्जा कर लिया है।

नौबस्ता थाना क्षेत्र के दामोदर नगर निवासी मुन्नालाल शर्मा ने बताया कि वह बीते 35 वर्षों से आराजी संख्या 1142 में अपने परिवार के साथ घर बनाकर रह रहा है। लेकिन 28-29 सितंबर की रात में एक भूमाफिया मोहम्मद सलीम द्वारा चौकी प्रभारी की मिलीभगत से प्लाॅट पर जबरन कब्जा कर लिया और अपना ताला लगा दिया। इतना ही नहीं, धमकी दी गई है कि यदि अधिकारियों से शिकायत की तो पूरे परिवार को गायब कर दिया जाएगा।

पीड़ित मुन्ना लाल शर्मा ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र के चौकी इंचार्ज मोहम्मद अकरम क्षेत्र में सभी तरह के गलत कार्यों को अंजाम देने दबंगों को संरक्षण दे रहे हैं। पीड़ित ने मीडिया से अपील की है कि उसे न्याय दिलाने में वह सहयोग करे।

महमूद/सियाराम

RELATED ARTICLES

Most Popular