पाक आर्मी के दावे को BLA ने कहा झूठा

कहा-बंधक हमारे कब्जे में, अभी जारी है लड़ाई

इंटरनेशनल डेस्क

इस्लामाबाद। बलूच लड़ाकों ने गुरुवार को हाईजैक की गई ट्रेन को छुड़ाने के पाकिस्तानी सेना के दावे को झूठा करार दिया। बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने कहा कि बलूचिस्तान के सिबी इलाके में अब भी लड़ाई जारी है। संगठन के अनुसार, पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन वह अपनी हार और नाकामी छिपाने के लिए झूठे दावे कर रही है। बीएलए ने एक प्रेस रिलीज जारी कर सवाल उठाया कि यदि पाकिस्तानी सेना ने वास्तव में बंधकों को रिहा करा लिया है, तो वह उनकी तस्वीरें क्यों नहीं जारी कर रही? संगठन ने स्पष्ट किया कि युद्ध नैतिकता और अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत उन्होंने बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को पहले ही छोड़ दिया था, लेकिन पाकिस्तान सरकार इसे अपनी उपलब्धि बताने की कोशिश कर रही है।
बुधवार रात 9:30 बजे पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने ट्रेन हाईजैक संकट समाप्त होने का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि इस ऑपरेशन में 33 बलूच लड़ाके मारे गए हैं, जबकि कुछ बंधकों की भी मौत हुई है। उधर, पाकिस्तानी विदेश कार्यालय का दावा है कि बलूच लड़ाके हाईजैक के दौरान अफगानिस्तान में मौजूद अपने सरगनाओं के संपर्क में थे और वहीं से आदेश मिल रहे थे। हालांकि, अफगान सरकार ने इस दावे को खारिज कर दिया है।

यह भी पढें : पाक में बंधक संकट खत्म, जानें क्या बोली सेना

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!