IMG 20240719 WA0263

परिवर्तन अभियान के दौरान 10 लीटर कच्ची अवैध शराब की गई बरामद

रोहित कुमार गुप्ता

बलरामपुर । जिला आबकारी अधिकारी बलरामपुर मृत्युंजय प्रताप सिंह के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम अनन्त कुमार मिश्र द्वारा हमराह प्रधान आबकारी उमेश कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही बाल गोविंद चौधरी, आबकारी सिपाही अरविन्द कुमार व अतुल कुमार गौड़ और महिला सिपाही के साथ आबकारी टीम के द्वारा थाना हर्रैया गांव परसपुर में दबिश दी गई। इस दौरान मन्डई के पीछे रखी गई लगभग 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामदगी हुई । इस दौरान आबकारी अधिनियम के अंतर्गत सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया व पूरे टीम के साथ देशी, विदेशी वियर दुकानों का निरीक्षण किया गया । प्रत्येक बिक्रेताओ को दुकान के नियम और साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।

error: Content is protected !!