31 1

पति ही निकला पत्नी व तीन बच्चों का कातिल!

पत्नी समेत दो बेटों और बेटी को मारकर कमरे में लगा दी थी आग

राज्य डेस्क

चंडीगढ़। हरियाणा के बहादुरगढ़ में सेक्टर नौ में किराये के मकान में रह रहे उत्तराखंड मूल के ट्रांसपोर्टर हरपाल ने ही अपनी पत्नी व तीन बच्चों की मौत का गुनहगार है। यह मामला पुलिस की जांच में सामने आया है। उसने पहले पत्नी, दो बेटों और बेटी को चाय में नींद की गोलियां मिलाकर पिलाई। फिर चारों की गला घोंटकर व तेजधार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। इसके बाद कमरे में आग लगा दी। वह खुद भी जान देना चाहता था, मगर बेसुध हो गया। पुलिस ने हरपाल के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को घर से बरामद डायरी में 12 पेज का सुसाइड नोट मिला, तब यह राजफाश हुआ। पुलिस ने हरपाल की जो डायरी बरामद की, उसमें 12 पेज का सुसाइड नोट मिला है। परिवार के खात्मे के बाद हरपाल अपनी जान नहीं दे पाया। सुसाइड नोट में उसने अपनी बहन परविंद्र कौर और बहनोई दलजीत सिंह पर घर हड़पने का आरोप लगाया है। उसने लिखा कि दोनों उससे साढ़े चार करोड़ रुपये मांग रहे थे, जो उन्होंने उधार देने की बात कही थी, जो कि झूठ है। उसके बड़े बेटे जसकीरत का इन लोगों ने अपहरण तक करवा दिया था, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी। दरअसल, हरपाल मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रपुर के सितारगंज का रहने वाला है। उसने पहचान पत्रों में दिल्ली का पता दर्ज करा लिया। ऐसा इसलिए, ताकि किसी को उसकी जानकारी ना मिल सके। सुसाइड नोट में लिखा कि उसने दूसरा पता बताकर मकान किराये पर लिया। इसके लिए उसने मकान मालिक से माफी मांगी है। लिखा कि उनके परिवार के शव और सामान किसी परिवार के सदस्य या रिश्तेदार को न सौंपा जाए। उसका सामान बेचकर मकान मालिक अपना किराया ले ले।

यह भी पढें : दिल्ली हाईकोर्ट के जज साहब को बड़ा झटका

पुलिस के अनुसार, मृतकों में हरपाल की पत्नी संदीप कौर, उसका बड़ा बेटा 17 वर्षीय जसकीरत, छोटा बेटा नौ वर्ष का सुखविंद्र व बेटी 11 वर्ष की चहक शामिल हैं। जांच में सामने आया कि हरपाल ने पहले घर को अंदर से लाक किया। इसके बाद परिवार को चाय में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दी। चारों सदस्य जब बेसुध हो गए, तो उसने पहले पत्नी को मारा, फिर बेटी की जान ली। इसके बाद छोटे लड़के को मौत की नींद सुलाया। आखिर में बड़े बेटे की हत्या की। पत्नी व बेटी के गले पर तेजधार हथियार से भी वार किए। चारों को मारने के बाद उसने कमरे में पेट्रोल से आग लगा दी। पुलिस को घर से प्लास्टिक की बोतल भी मिली है, जिसमें कुछ मात्रा में पेट्रोल मिला है। वह खुद भी आग की चपेट में आ गया। उसके हाथ व पैर झुलस गए। झुलसने व धुएं से हरपाल दरवाजे के पास ही फर्श पर बेसुध होकर गिर गया। जब लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो वह बेसुध मिला, जबकि परिवार के चारों सदस्य बेड व सोफे पर झुलसे मिले।

यह भी पढें : आखिरकार ढ़हा दिया गया नागपुर दंगे के आरोपी का घर

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!