नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक-दूसरे की कलाई पर राखी बांधी
रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्षाबंधन प्रतियोगिता आयोजित
संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला (बलरामपुर)
रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक विशेष रक्षाबंधन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। बच्चों में इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला, और उन्होंने अपनी रचनात्मकता और भाई-बहन के प्रति प्रेम को दर्शाने का अवसर प्राप्त किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे हुई, जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने बच्चों को रक्षाबंधन के महत्व के बारे में बताया। इसके बाद प्रतियोगिता का आरंभ हुआ, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक-दूसरे की कलाई पर राखी बांधी। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आपसी प्रेम, भाईचारे और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना था।
बच्चों ने खुद से बनाई हुई राखियां अपने दोस्तों की कलाई पर बांधी। रंग-बिरंगी राखियों से सजी हुई उनकी नन्हीं कलाइयां देखी जा सकती थीं। हर बच्चा अपने साथी के लिए खास राखी लेकर आया था, जिसे उन्होंने अपने हाथों से बनाया था। इस प्रक्रिया में बच्चों ने न केवल राखी बांधने की परंपरा को सीखा, बल्कि उन्हें यह भी सिखाया गया कि रक्षाबंधन के पीछे का संदेश क्या है।
इस प्रतियोगिता के दौरान बच्चों की मासूमियत और उनके प्रेम की झलक स्पष्ट दिखाई दी। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिठाइयां वितरित की गईं और उनकी मेहनत को सराहते हुए प्रमाण पत्र दिए गए। स्कूल के डायरेक्टर सैफ अली ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा, “इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के बीच भाईचारे और प्रेम की भावना को मजबूत करते हैं। हमें गर्व है कि हमारे बच्चे इतनी कम उम्र में ही भारतीय संस्कृति और परंपराओं को समझने और मानने लगे हैं।”
यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए मनोरंजन का स्रोत बना, बल्कि उन्होंने इस अवसर पर अपने मित्रों के साथ मिलकर रक्षाबंधन के महत्व को भी सीखा।