सन्त कबीरनगर (हि.स.) लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहे चुनाव प्रचार में और तेजी लाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बस्ती मण्डल के तीनों जनपदों में 20 जनसभा कर रहे हैं।सिद्धार्थ नगर भाजपा उम्मीदवार जगदम्बिका पाल के समर्थन में चुनावी जन सभा करने के बाद सन्तकबीरनगर के मेहदावल में चुनावी जन सभा कर प्रवीण निषाद के पक्ष में मतदान की अपील की।जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि समाजवादी पार्टी का दिल माफिया के साथ है,आम जनता के साथ नहीं।प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण होने से हिंदू जनमानस ने अपना खोया सम्मान वापस पाया ।जो लोग भारत में रहकर पाकिस्तान के नारे लगाते हैं ,उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए वहां जाने पर पता चलेगा कि वहां कितनी महंगाई और भुखमरी है जब एक रोटी के लिए लड़ना पड़ेगा।
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चार करोड़ गरीबों को आवास मिला है तो वहीं देश समृद्ध हुआ है। देश हर मोर्चे पर आगे बढ़ रहा है और विश्व पटल पर देश का नाम रोशन हो रहा है।उन्होंने कहा कि महापुरुषों का सम्मान करना का किसी को सीखना है तो वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार से सीखे। हम धर्म से लेकर समाज के क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोगों का सम्मान करना जानते हैं ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन एक खतरनाक सोच के साथ हुआ है, इससे देश और जनता दोनों का भला नहीं होगा। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई हुई है,जो देश को तोड़ने और बांटने के लिए काम कर रही है। वह देश का विकास नहीं कर सकती। देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।
महेंद्र/सियाराम