ट्यूनीशिया की भारत में राजदूत महामहिम हाएत तलबी एप बिलेल लखनऊ में

लखनऊ ट्यूनीशिया की भारत में राजदूत महामहिम हाएत तलबी एप बिलेल आज लखनऊ के इंटीग्रल विश्वविद्यालय में ट्यूनीशिया के मोंटासिर विश्विद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने पहुंची |
कार्यक्रम की शुरुआत एक शार्ट फिल्म से हुई जिसमें ट्यूनीशिया देश की संस्कृति वहां के रहन सहन एवं वातावरण को दर्शाया गया था | इसके पश्चात् प्रो चांसलर सैयद नदीम अख्तर ने महामहिम के सम्मान में स्वागत भाषण दिया| इसके बाद विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों के मामले के निदेशक श्री ग़ज़ाली सामी जी ने महामहिम के बारे में सभी उपस्थित श्रोताओं को बताया और उन्हें मंच पर आमंत्रित किया |
महामहिम हाएत तलबी एप बिलेल ने विश्वविद्यालय के निमंत्रण के धन्यवाद किया एवं कहा क़ि ” लखनऊ तहज़ीब और अदब का शहर है, मैं यहाँ आकर बेहद खुश हूँ” |
उन्होंने अपने देश में उच्च शिक्षा के बदलते प्रारूप और उसमें भारत की भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा क़ि उच्च शिक्षा किसी भी देश के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और हमें इसको बढ़ावा देना चाहिए | उन्होंने बताया क़ि किस प्रकार ट्यूनीशिया की सरकार उच्च शिक्षा के सम्बन्ध में प्रयासरत है और योजनाबद्ध तरीके से 2025 तक अपने देश में उच्च शिक्षा को एक नया आयाम प्रदान करना चाहती है | ट्यूनीशिया में शिक्षा पर देश के कुल बजट का 14 प्रतिशत खर्च किया जाता है जो क़ि देश के सकल घरेलू उत्पाद का 7 प्रतिशत हिस्सा है एवं ट्यूनीशिया में प्रतिवर्ष 65 हज़ार छात्र स्नातक की शिक्षा प्राप्त करते हैं.
इसके पश्चात महामहिम एवं विश्विद्यालय के प्रो चांसलर सैयद नदीम अख्तर ने मोंटासिर विश्विद्यालय, ट्यूनीशिया एवं इंटीग्रल विश्विद्यालय लखनऊ, उत्तर प्रदेश के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जिसके तहत दोनों विश्विद्यालय के छात्रों एवं अधाय्पकों को उच्च शिक्षा एवं विभिन्न विषयों में शोध करने में सहायता मिलेगी, डबल डिग्री प्रोग्राम शुरू किये जायेंगे, संयुक्त शोध प्रकाशन, प्रवेश संबंधी सहायता, संयुक्त शोध गोष्ठी एवं संयुक्त स्थाननं आदि के आयोजन के लिए दोनों संस्थानों के बीच सहयोग बना रहेगा|
महामहिम ने इंटीग्रल विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रम विज्ञान, जीव विज्ञान, चिकत्सा विज्ञान, अभियांत्रिकी, फार्मेसी इत्यादि की प्रशंसा की और कहा की भविष्य में ट्यूनिशिआ से छात्र इंटीग्रल विश्विद्यालय उच्च शिक्षा ग्रहण करने आया करेंगे |
इंटीग्रल विश्विद्यालय भारत के उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित एक प्राइवेट विश्विद्यालय है एवं सर्वप्रथम अधिनियमित अल्पसंख्यक संस्थान है | विश्विद्यालय ने हाल ही में आई आई आर एफ रैंकिंग में दूसरा एवं चौथा स्थान प्राप्त किया है | विश्विद्यालय की आधारभूत संरचना अंतर्राष्ट्रीय स्तर की है एवं यहाँ उच्च शिक्षा के सभी पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं |
कार्यक्रम में चांसलर सैयद वसीम अख्तर, वाइस चांसलर प्रोफेसर जावेद मसर्रत, प्रो चांसलर सैयद नदीम अख्तर, अंतर्राष्ट्रीय छात्र सहायता केंद्र के निदेशक श्री ग़ज़ाली सामी, रजिस्ट्रार श्री हारिस सिद्दीकी, एवं विभिन्न विभागों के अध्यक्ष एवं छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!