IMG 20240904 WA0339

टीकाकरण से इनकार परिवार को समझाकर कराया गया टीकाकरण

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता उतरौला बलरामपुर ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंडास बुजुर्ग के ब्लॉक रिस्पांस टीम के अधीक्षक डॉ शोएब अहमद व खंड विकास अधिकारी इंद्रावती देवी के कुशल नेतृत्व में पुरैना बुलंद के ग्राम मिश्रडीह में इनकार करने वाले तीन परिवारों को टीकाकरण के फायदे समझाकर टीकाकरण कराया गया। डॉ शोएब अहमद ने बताया कि ब्लॉक में कुल 298 इनकार परिवार हैं, जो टीकाकरण से इंकार है। टीकाकरण ना करने से बच्चों में 12 जानलेवा बीमारियां टीबी, गला घोटू, काली खांसी, टिटनेस, पीलिया, खसरा, रूबेला होने की संभावना बनी रहती है। टीकाकरण करा कर हम अपने बच्चों को इन गंभीर बीमारियों से बचा कर उनके चेहरे पर मुस्कान दे सकते हैं। खंड विकास अधिकारी ने प्रधान, कोटेदार, पंचायत सहायक, पंचायत सचिव आदि लोगों से अपील किया कि शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए पूर्ण सहयोग करें। इस मौके पर राम शंकर यादव बीएमसी यूनिसेफ, कोटेदार, प्रधान, सीएचओ निधि, सुषमा वर्मा एनम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

IMG 20240904 WA0342
error: Content is protected !!