Wednesday, July 9, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुर में पत्रकार की हत्या का आरोपित पुलिस अभिरक्षा से फरार

जौनपुर में पत्रकार की हत्या का आरोपित पुलिस अभिरक्षा से फरार

जौनपुर (हि.स.)। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में सोमवार को पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित जहरुद्दीन कुरैशी को मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आरोपित संग ट्रेन से जनपद लौट रही थी। मध्य प्रदेश के खंडवा के पास आरोपित चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। इस बाबत पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि जमीरुद्दीन कुरैशी पुलिस कस्टडी से फरार हुआ है। उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस प्रयासरत है।

एसपी ने बताया कि जौनपुर के सबरहद गांव निवासी आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड का मुख्य आरोपित व साजिशकर्ता जहरुद्दीन कुरैशी को मुंबई से ट्रांजिट रिमांड पर ट्रेन से जनपद जौनपुर लाते समय खंडवा में कूदकर फरार हो गया। उसके भागने के साथ ही पुलिस सकते में आ गई। आरोपित के भागने की खबर एसआई मंशाराम गुप्ता से मिली है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लग गई हैं। वहीं, लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

रवीन्द्र

RELATED ARTICLES

Most Popular