जानें बहुचर्चित फिल्म ‘भूतनी’ की कहानी, पोस्टर जारी!
हाथ में आग की लपटों में घिरी दो तलवारें आईं नजर
मनोरंजन डेस्क
मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो संजय दत्त की आने वाली फिल्म द भूतनी से उनका पहला लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। संजय दत्त पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म ’द भूतनी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने इस फिल्म से संजय दत्त का पहला लुक पोस्टर जारी किया, पोस्टर में वह ‘बाबा’ के रूप में नजर आ रहे हैं। संजय दत्त के अलावा इस फिल्म के स्टारकास्ट मॉनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी के पोस्टर भी जारी किए गए हैं। संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया। साथ में पोस्ट में लिखा, जिनसे भूत, प्रेत, जिन और पिशाच भी जाएंगे डर के भाग, बाबा लगाएंगे सबकी वाट। ट्रेलर 29 मार्च को। भूतनी के लिए तैयार हो जाइए, 18 अप्रैल से सिनेमाघरों में। संजय दत्त फिल्म द भूतनी में बाबा का रोल निभाएंगे। पोस्टर में उन्हें एक पेड़ की शाखाओं से बंधा हुआ दिखाया गया है, जबकि उनके हाथ में आग की लपटों में घिरी दो तलवारें नजर आ रही हैं। फिल्म द भूतनी में मॉनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी, आसिफ खान जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया और इसका लेखन भी उन्होंने ही किया है। संजय दत्त ने इस फिल्म का निर्माण दीपक मुकुट के साथ किया है।
यह भी पढें : इस बार के नवरात्र में मां की पूजा के खास संयोग
फिल्म ‘भूतनी’ की कहानी
गाँव के बाहर एक पुराना हवेलीनुमा घर था, जिसे लोग “भूतनी का घर“ कहते थे। कहते हैं कि वहाँ एक औरत की आत्मा भटकती थी, जिसने सालों पहले अपने पति के इंतजार में प्राण त्याग दिए थे। लोग डर के मारे उस घर के पास भी नहीं फटकते थे। एक दिन शहर से फिल्म निर्देशक रवि अपनी टीम के साथ गाँव आया। उसे अपनी हॉरर फिल्म भूतनी की शूटिंग के लिए असली डरावना स्थान चाहिए था। गाँव वालों ने हवेली के बारे में बताया, लेकिन साथ ही चेतावनी भी दी कि वहाँ जाना खतरे से खाली नहीं। रवि ने उनकी बातों को मज़ाक समझा और पूरी टीम के साथ शूटिंग शुरू कर दी। रात के समय शूटिंग के दौरान अजीब घटनाएँ होने लगीं। कभी कैमरा अपने आप बंद हो जाता, कभी किसी को किसी के कानों में फुसफुसाने की आवाज़ें सुनाई देतीं। एक दिन अभिनेत्री सिया अचानक बेहोश हो गई और जब होश आया तो उसकी आवाज़ बदल चुकी थी। वह अजीब तरीके से बोलने लगी “मेरा इंतजार खत्म हुआ…“ डर के मारे पूरी टीम भागने लगी, लेकिन हवेली के दरवाजे अपने आप बंद हो गए। तभी सिया की आँखें लाल हो गईं और उसने एक रहस्यमयी स्वर में कहा, “क्यों आए हो यहाँ? यह मेरा घर है!“ पूरी टीम दहशत में थी। रवि ने हिम्मत जुटाकर पूछा, “तुम कौन हो?“
यह भी पढें : अभिनेता तलपड़े समेत 15 पर इसलिए हुआ मुकदमा
सिया के चेहरे पर एक दर्द भरी मुस्कान आई। उसने बताया कि वह कामिनी है, जिसकी शादी तय हुई थी, लेकिन उसका प्रेमी लौटकर नहीं आया। वह ताउम्र उसका इंतजार करती रही और इसी हवेली में उसकी मौत हो गई। उसकी आत्मा इस घर को नहीं छोड़ सकती थी। रवि ने उसके प्रेमी के बारे में जानकारी जुटाई। पता चला कि वह युद्ध में मारा गया था, लेकिन कामिनी को कभी यह खबर नहीं मिली थी। रवि ने हवेली के आँगन में उसकी याद में एक दिया जलाया और कहा, “अब तुम्हें मुक्ति मिलनी चाहिए। तुम्हारा इंतजार खत्म हुआ।“ धीरे-धीरे हवेली में हल्की रोशनी फैलने लगी, और सिया सामान्य हो गई। तभी एक ठंडी हवा चली और हवेली में फैला अंधेरा छँटने लगा। ऐसा लगा जैसे कामिनी की आत्मा को शांति मिल गई हो। उस रात के बाद हवेली में कोई अजीब घटना नहीं हुई, और फिल्म भूतनीनी सुपरहिट हुई। लेकिन रवि को हमेशा लगता रहा कि कामिनी की कहानी किसी और फिल्म से नहीं, बल्कि हकीकत से जुड़ी थी…
यह भी पढें : Gda : युवाओं को क्या नसीहत दे गईं राज्यपाल
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310