छात्रा से दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन कर निकाह का दबाव
संवाददाता
बलिया। जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक के खिलाफ 19 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन करा शादी का दबाव बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के हरदिया जामिन गांव निवासी आजाद अंसारी के रूप में हुई है। बृहस्पतिवार को दर्ज प्राथमिकी के अनुसार छात्रा ने आरोप लगाया कि अंसारी उसे नौकरी दिलाने के बहाने पिछले साल 17 दिसंबर को बिल्थरा रोड इलाके में एक होटल के कमरे में ले गया। आरोप है कि अंसारी ने उसे चाय में नशीला पदार्थ पिलाया, उसके साथ दुष्कर्म किया और कृत्य को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया। सिकंदरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विकास चंद्र पांडे ने बताया कि इसके बाद गत 11 मार्च को जब पीड़िता अपना परीक्षा परिणाम देखने जा रही थी तो अंसारी उसे डरा धमका कर मुंबई लेकर चला गया और उस पर इस्लाम धर्म कबूल कर निकाह करने का दबाव बनाया। उन्होंने बताया कि किसी तरह से वह अपने घर आई और आपबीती परिजनों को बताई। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढें : 3 माह में 59 पर लगा गैंगेस्टर, 1 करोड़ की सम्पत्ति जब्त
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310