क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में विनिंग शॉट लगाता बल्लेबाज
रास्साकशी में जोर आजमाइश करती टीम
संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला बलरामपुर। एमजे एक्टिविटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के बालक वर्ग रास्साकसी के फाइनल मुकाबला में इक्वलिटी हाउस ने ह्यूमैनिटी हाउस को पराजित कर दिया। वहीं रस्सा कसी बालिका वर्ग में ह्यूमैनिटी ने इक्वालिटी को परास्त किया।
इंटर हाउस क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में सिंसेरिटी हाउस ने ह्यूमैनिटी को 6 विकेट पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।
डायरेक्टर समीर रिजवी व प्रधानाचार्य हिमांशुधर द्विवेदी ने टॉस कराया। सिंसेरिटी हाउस ने टास जीत कर क्षेत्र आरक्षण चुना। निर्धारित 10 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए हम्यूमेनिटी हाउस ने सिंसेरिटी हाउस को जीत के लिए 41 रनों का लक्ष्य दिया।
सिंसेरिटी हाउस में दो ओवर शेष रहते ही लक्ष्य की प्राप्ति कर ट्राफी अपने नाम कर लिया। सिंसेरिटी की तरफ से आशीष ने 20 गेंदो पर 16, फरहान 8, एवं अनस ने 8 रनों का योगदान दिया।
डायरेक्टर समीर रिजवी ने कहा कि खेलकूद करने से सामाजिक विकास होता है। बच्चे दूसरों के साथ खेलते हुए चीज़ें बांटना, नियमों का पालन करना, और अपनी बारी का इंतज़ार करना सीखते हैं। प्रधानाचार्य हिमांशुधर द्विवेदी ने कहा कि खेलकूद करने से कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता बढ़ती है। खेलकूद करने से बच्चे वयस्कों की नकल करते हैं और उनसे उपयुक्त व्यवहार सीखते हैं।
मीसम जैदी एवं आमिर रिजवी खेल के निर्णायक रहे। सिज्जू रिजवी, अवधेश श्रीवास्तव, प्रिंस मिश्रा, कायम मेहंदी, रविंद्र कुमार, हरजीत कौर, हर्षित श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा।