Friday, November 14, 2025
Homeकानपुर क्राइम ब्रांच ने बरामद किए 504 मोबाइल फोन, यूपी कॉप बन चुका...

 क्राइम ब्रांच ने बरामद किए 504 मोबाइल फोन, यूपी कॉप बन चुका है सहारा: डॉ.आर.के. स्वर्णकार

कानपुर (हि.स.)। आम जनता के सहयोग के लिए उप्र पुलिस द्वारा संचालित यूपी कॉप सहारा बन चुका है। इस ऐप पर आने वाले शिकायतों का निस्तारण करते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की अपराध शाखा ने एक जनवरी से अब तक कुल 504 मोबाइल फोन बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग अस्सी लाख है। यह जानकारी शनिवार को पुलिस आयुक्त डॉ.आर.के. स्वर्णकार ने दी।

उन्होंने बताया कि उप्र पुलिस द्वारा शुरू किया गया यूपी कॉप एप लोगों के लिए बहुत सहयोगी साबित हो रहा है। इस पर शिकायत करने के लिए किसी भी पीड़ित को कोई समस्या नहीं होती है। इस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की निगरानी प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार करते रहते हैं।

कानपुर नगर में पुलिस उपायुक्त अपराध सलमान ताज पाटिल के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक जनवरी से अब तक कुल 504 मोबाइल फोन बरामद किया। आज बरामद किए गए मोबाइल फोन को उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपा गया। मोबाइल फोन पाते ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई।

महमूद/दीपक/सियाराम

RELATED ARTICLES

Most Popular