Indian YouTuber Ranveer Allahbadia YouTube me Podcost karte huye

क्या बोले रणवीर अल्लाहबादिया: YouTube पर दोबारा चर्चा में क्यों?

अतुल द्विवेदी

क्या एक मजाक जिंदगी बदल सकता है? इंडिया गॉट लेटेंट के विवाद ने रणवीर अल्लाहबादिया को सुर्खियों में ला दिया, लेकिन यह कहानी सिर्फ हेट्रेड और थ्रेट्स की नहीं है। यह एक ऐसे शख्स की भावुक यात्रा है, जिसने अपने सबसे मुश्किल दौर में सपोर्ट और सबक दोनों पाए। ऑनलाइन नफरत के तूफान के बीच, उनके फैंस के मैसेजेस ने उन्हें नई ताकत दी। अब, एक ट्रांसफॉर्मेशन और वादे के साथ, रणवीर कुछ कहना चाहते हैं? क्या आप सुनने को तैयार हैं?
नमस्ते दोस्तों, सबसे पहले मैं अपने सभी सपोर्टर्स और वेलविशर्स को थैंक यू कहना चाहूँगा। आपके पॉजिटिव मैसेजेस ने मुझे और मेरे पूरे परिवार को बहुत मदद की। यह फेज हमारे लिए बहुत मुश्किल था। खुलेआम वायलेंट थ्रेट्स, ऑनलाइन हेट्रेड, ढेर सारे मीडिया आर्टिकल्स इतना कुछ देखा, और उस सबके बीच आपके डीएम्स ने हमें बहुत सपोर्ट किया। जितने भी टीआरएस के गेस्ट्स ने रीच आउट किया एक्टर्स, क्रिकेटर्स, ब्यूरोक्रेट्स, बिजनेस प्रोफेशनल्स उन सभी को भी थैंक यू।
जिंदगी के सबसे लो मोमेंट्स में आपको यह पता चलता है कि आपके रास्ते में सिर्फ सफलता आपके साथ नहीं चलेगी, आपको फेलियर का सामना भी करना होगा। इसलिए आज मैं बस दिल की बातें आपके सामने रखूँगा, स्पेशली उन लोगों के लिए जिन्होंने इतने सालों तक हमें सपोर्ट किया। पिछले 10 सालों से हर हफ्ते दो-तीन वीडियो रिलीज किए हैं, बिना ब्रेक लिए। अब यह एक फोर्स्ड ब्रेक मिला, जिसके साथ ठहराव के साथ जीना सीखा। यह जाना कि इतने सारे भारतीय हमें परिवार का सदस्य मानते हैं। इतने लोग मुझे बेटा मानते हैं, इतने लोग मुझे भाई मानते हैं। मेनली उन सभी को सॉरी।
आने वाले 10, 20, 30 सालों में जब तक मैं कंटेंट क्रिएट करूँगा, ज्यादा रिस्पांसिबिलिटी के साथ कंटेंट बनाऊँगा। यह मेरा आपसे वादा है। मैं यह समझाना चाहता हूँ कि मेरे शोल्डर्स पर कितनी बड़ी रिस्पांसिबिलिटी है। अगर आप मुझे परिवार का सदस्य मानते हैं, तो यह सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। इतने सारे बच्चे भी हमारा शो देखते हैं। ऑब्वियसली, गोइंग फॉरवर्ड मैं बहुत ज्यादा रिस्पांसिबिलिटी के साथ अपना वर्क कैरी ऑन करूँगा। मेरी आपके प्रति जिम्मेदारी है। मेरे साथ जो 300 लोग काम करते हैं, उनकी जिम्मेदारी है। उनकी फैमिलीज की जिम्मेदारी है।
टीआरएस के इस रेस्टिंग फेज में जितने लोगों ने हमें सपोर्ट किया, उन सभी से एक ही रिक्वेस्ट है, हो सके तो अपने दिल में मेरे लिए फिर से जगह बनाएँ। मुझे एक और चांस दें। मुझे कंटेंट क्रिएशन से बहुत प्यार है। पॉडकास्टिंग से बहुत प्यार है। हमारे देश की हिस्ट्री और कल्चर को एक्सप्लोर करना मेरा पैशन है। यही मैं अपने जॉब के थ्रू करता हूँ। मुझे बस वही करना है। जब मेरी मेंटल हेल्थ बहुत खराब हो रही थी, तब मेडिटेशन, साधना और प्रेयर की वजह से यह भी पता चला कि एंड में आपके साथ सिर्फ ऊपर वाला है। इसलिए इस फेज को मैं पनिशमेंट की तरह नहीं देख रहा, बल्कि एक लर्निंग और ट्रांसफॉर्मेशन की तरह देख रहा हूँ। अगर ऊपर वाले ने अब तक इतना कुछ दिया, तो इस फेज को भी मैं उसका तोहफा मानता हूँ मेरी ग्रोथ और ट्रांसफॉर्मेशन के लिए। अब मैं बस अपने काम को बोलने दूँगा।
बहुत सारे लोग सपोर्ट कर रहे हैं। मेरी पूरी टीम ने मुझे इतना सपोर्ट किया। मेरी फैमिली ने इतना सपोर्ट किया। टीम में से एक भी इंसान ने इस फेज में रिजाइन नहीं किया। हमारे जितने भी प्रोफेशनल और बिजनेस एसोसिएट्स हैं, उन्होंने भी सपोर्ट किया। फिर से थैंक यू कहना चाहूँगा। मुझे उम्मीद है कि हम अपने कंटेंट और काम के थ्रू देश को बदल सकें। पॉडकास्ट की क्वालिटी बढ़ती जाएगी। हर हफ्ते पहले की तरह चार एपिसोड रिलीज होंगे। मुझे कंटेंट क्रिएशन और देश के कल्चर से बहुत प्यार है। इन दोनों वजहों से इस फुल स्टॉप के बाद मैं एक नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहा हूँ।
आई होप आप मुझे, मेरी पूरी टीम को इस नए फेज में सपोर्ट करेंगे। बस इतना कहना चाहूँगा थैंक यू एंड लव यू ऑल। अब से आपको एक नया रणवीर दिखेगा। “द रणवीर शो“ पर पॉडकास्ट वेरी सून रिटर्न करेगा। नमस्ते। लॉट्स ऑफ लव।

यह भी पढें : इस महिला पर था 25 लाख का इनाम, आज मारी गई

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!