Thursday, November 13, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाकोरोमंडल ने NGM को भेंट किया RO प्लांट

कोरोमंडल ने NGM को भेंट किया RO प्लांट


संवाददाता
गोंडा। कोरोमण्डल इण्टरनेशनल लिमिटेड द्वारा अपने सामाजिक क्षेत्रों में उत्तरदायित्व योजना के तहत सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली कालेज को एक बड़ा आरओ प्लांट भेंट किया गया। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों व नगर के गणमान्य नागरिकों की विशिष्ट उपस्थिति में आरओ का शुभारंभ किया गया। यह जानकारी देते हुए कोरोमण्डल इण्टरनेशनल कम्पनी के डीलर हरजीत सिंह छाबड़ा (छाबड़ा खाद भण्डार) ने बताया कि कालेज में पेयजल में बढ़ते हुए फ्लोराइड की मात्रा को देखते हुये कम्पनी की ओर से जनहित में यह प्लांट भेंट किया गया है। सरस्वती वंदना के साथ प्लांट का शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी की तरफ से सौरभ चक्रवर्ती, विवेक शर्मा, आशीष कुमार वर्मा ने फीता काटकर आरओ का शुभारंभ किया। इस मौके पर महाविद्यालय के सचिव डा. दीपेन सिन्हा के साथ अंकुर श्रीवास्तव, विनय दत्त, मनीष कुमार साहू, मोहित श्रीवास्तव, शिवम कश्यप, अग्रवाल फर्टिलाइजर्स से तुषार, जायसवाल खाद भण्डार से परमानन्द, गुप्ता खाद भण्डार से रोहित, बजरंग बली पाण्डेय, महेश आदि उपस्थित रहे। कालेज की निदेशक डा. आनन्दिता रजत ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संगीत विभागाध्यक्ष डा. मनीषा सक्सेना के निर्देशन में संगीत की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता डा. नीलम छाबड़ा, डा. हरप्रीत कौर, श्रीमती रंजना बन्धु, डा. अमिता श्रीवास्तव, डा. आशू त्रिपाठी, सुनीता मिश्रा, कंचन पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय, डा. रश्मि द्विवेदी, अनु उपाध्याय, सुषमा सिंह, हिमांशी शुक्ला, डा. तन्वी जायसवाल, राजेश कुमार, अर्जुन कुमार चौबे, सुबेन्दु वर्मा, नेहा जायसवाल, सविता मिश्रा, प्रियंका त्रिपाठी, मोनिका श्रीवास्तव, वर्तिका श्रीवास्तव, प्रीती श्रीवास्तव, रोली श्रीवास्तव, इला श्रीवास्तव, संध्या सिन्हा, वंदना पाठक, जया, मानवेन्द्र श्रीवास्तव, अरविन्द पाठक, मंगली राम, मनोज सोनी दिनेश मिश्रा, दिनेश श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।
बता दें कि कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड, फ़ॉस्फ़ेटिक उर्वरक और फ़सल सुरक्षा उत्पाद बनाने वाली मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी है। यह भारत में दूसरा सबसे बड़ा फ़ॉस्फ़ेटिक विक्रेता तथा सबसे बड़ा सिंगल सुपर फ़ॉस्फ़ेट (एसएसपी) विक्रेता है। यह दुनिया में एज़ाडिरेक्टिन का एक अग्रणी निर्माता है। यह वैश्विक स्तर पर मैंकोज़ेब का तीसरा सबसे बड़ा निर्माता है। यह पौधों के अर्क और माइक्रोबियल जैव-कीटनाशकों से यौगिकों पर शोध करता है। कोरोमंडल इंटरनेशनल की स्थापना 1960 के दशक में आईएमसी और शेवरॉन कंपनियों और ईआईडी पैरी द्वारा की गई थी।

कोरोमंडल ने NGM को भेंट किया RO प्लांट
RELATED ARTICLES

Most Popular