कूड़े के ढेर में सोमवार को अचानक आग लग गई,
संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता उतरौला (बलरामपुर) नगर क्षेत्र के पास उतरौला-डुमरियागंज मार्ग पर स्थित नगर पालिका द्वारा निस्तारित किए गए कूड़े के ढेर में सोमवार को अचानक आग लग गई, जिससे क्षेत्र में धुएं का गुबार फैल गया। स्थानीय नागरिकों ने जब जलते कूड़े से उठते धुएं को देखा तो घटना की सूचना फायर स्टेशन उतरौला को दी।
सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन माना जा रहा है कि कूड़े में पड़ी किसी ज्वलनशील वस्तु या फिर जलते हुए पदार्थ के संपर्क में आने से यह हादसा हुआ होगा।
आग की वजह से रिहायशी इलाकों में धुएं का प्रभाव पड़ा, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से अपील की कि कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि नगर क्षेत्र में कूड़े के सही निस्तारण की व्यवस्था की जाए और ऐसे स्थानों की नियमित निगरानी की जाए ताकि आगजनी की घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही, लोगों ने नगर प्रशासन से फायर सेफ्टी उपायों को मजबूत करने की मांग की ताकि इस तरह की घटनाओं पर तेजी से नियंत्रण पाया जा सके।