IMG 20240722 WA0232 scaled

कावड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा किया गया।

रोहित कुमार गुप्ता उतरौला बलरामपुर । श्रावण माह में पहले सोमवार पर सिंगारजोत घाट से जल भरकर आए कावड़ यात्रियों का श्री दुःखहरण नाथ मंदिर परिसर उतरौला में पहुंचने पर बाबा श्री दुःखहरण नाथ मंदिर सेवा समिति के संरक्षक श्री मयंक गिरि जी महाराज के मार्गदर्शन में समिति के व्यवस्थापकों और सदस्यो द्वारा कावड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा किया गया।
जिसमें मंदिर के पुजारी पिंटू गिरि,त्रिपुरारी गिरि उर्फ शानू और समिति के व्यवस्थापक राजेश कुमार उर्फ मोनू और गोवर्धन गुप्ता उर्फ बबलू एवं समिति के सदस्य आर्यन गुप्ता,अर्पित गुप्ता,अरुण शाहू,अंकुर गुप्ता,शिवम कौशल एवं भक्तगण और गांधी नगर चौकी प्रभारी मनीष मिश्रा, आरक्षी आशीष शर्मा अन्य महिला और पुरुष आरक्षी उपस्थित रहे..।

error: Content is protected !!