जयपुर (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक दिवसीय जयपुर दौरे के दौरान महारानी कॉलेज से मानसरोवर तक का सफर स्कूटी पर तय किया। राहुल गांधी के अचानक कार छोड़कर स्कूटी पर सफर करने के इरादे से सुरक्षा में तैनात जवानों में हड़कंप मच गया।
एक दिवसीय जयपुर दौरे के दौरान राहुल गांधी महारानी कॉलेज में आयोजित स्कूटी वितरण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद रवानगी के समय राहुल ने कार में नहीं बैठकर स्कूटी पर ही जाने की इच्छा जता दी। उन्हें सवारी करवाने के लिए एक युवती की स्कूटी तैयार हुई और वे उस पर बैठकर वहां से निकल गए। इससे पहले राहुल का महारानी कॉलेज पहुंचने पर प्रिंसिपल निमाली सिंह की मौजूदगी में स्टाॅफ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद कांग्रेस नेता ने भी स्कूटियां वितरित कर स्टूडेंट्स की हौंसला अफ़ज़ाई की।
रोहित/संदीप
