27 1

आखिरकार ढ़हा दिया गया नागपुर दंगे के आरोपी का घर

राज्य डेस्क

नागपुर। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों की परवाह न करते हुए महानगर में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान के घर के अवैध हिस्से को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। नगर निगम अधिकारियों ने सोमवार को यह कार्रवाई की। फहीम खान पर देशद्रोह का मामला दर्ज है और उसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वह अल्पसंख्यक लोकतांत्रिक पार्टी (एमडीपी) का नेता भी है। सूत्रों के अनुसार, नागपुर नगर निगम ने कुछ दिन पहले फहीम खान को नोटिस जारी किया था, जिसमें उसके घर में कई अनियमितताओं और बिना अनुमति बने अवैध निर्माण का जिक्र था। इसके बावजूद अवैध ढांचे को न हटाने पर सोमवार को यह कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि यह घर यशोधरा नगर इलाके के संजय बाग कॉलोनी में स्थित है और फहीम खान की पत्नी के नाम पर पंजीकृत है। 17 मार्च को नागपुर में हिंसा तब भड़की, जब यह अफवाह फैली कि छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान धार्मिक चादर जला दी गई। इसके बाद शहर के कई हिस्सों में पथराव और आगजनी हुई, जिसमें तीन पुलिस उपायुक्त समेत 33 पुलिस कर्मी घायल हो गए थे।

यह भी पढें :संभल में जामा मस्जिद कमेटी के सदर गिरफ्तार

इस बीच, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि हिंसा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी। यदि वे भुगतान नहीं करते हैं, तो उनकी संपत्तियों को जब्त कर बेचा जाएगा। गृह मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे फडणवीस ने कहा, “सरकार तब तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक पुलिस पर हमला करने वालों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती।“ उन्होंने कहा कि हिंसा भड़काने वाले भड़काऊ संदेश प्रसारित करने वालों को सह-आरोपी बनाया जाएगा। हालांकि, फडणवीस ने यह भी कहा कि दंगों के विदेशी या बांग्लादेशी लिंक पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी, क्योंकि जांच जारी है। बिना नाम लिए उन्होंने संकेत दिया कि मालेगांव हिंसा से इस मामले के तार जुड़े हो सकते हैं, क्योंकि गिरफ्तार आरोपियों में से एक का संबंध मालेगांव के एक राजनीतिक दल से है, जिसे दंगाइयों की मदद करते देखा गया।

27a

यह भी पढें : सरकारी रिकार्ड में इन्हें कब मिलेगा शहीद का दर्जा?

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!