मऊ (हि. स) । घोसी लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर के समर्थन में सोमवार को मोहम्मदाबाद क्षेत्र के रानीपुर में चुनावी जनसभा में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा । मंच पर उम्मीदवार अरविंद राजभर ने योगी को दंडवत प्रणाम किया। सीएम ने कहा की कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो पर्सनल लॉ लागू करेगी। इस लॉ का मतलब है की बेटी स्कूल नहीं जाएगी, महिलाएं बाजार नहीं जायेंगी और तालिबानी शासन लागू होगा ।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब तक छह चरणों ने साबित कर दिया है कि अबकी बार 400 के पार। रविवार को पीएम मोदी का मार्गदर्शन आप लोगों को प्राप्त हुआ पिछले 10 वर्षों में देश की तस्वीर बदलने का काम मोदी ने किया । गरीबों का आयुष्मान कार्ड का कार्य किसानों को किसान सम्मन निधि करोड़ों लोगों को शौचालय का सौगात मिल रही है । 4 जून को जब मोदी सरकार बनेगी तो 70 वर्ष के ऊपर के लोगों को आयुष्मान कार्ड मिलेगा।
योगी ने कहा कांग्रेस और सपा की सोच नकारात्मक है। यह लोग भगवान राम का विरोध करते हैं । अब भारत का भी विरोध करते हैं । पिछड़ों के हाथों में डकैती डालते हैं । आरक्षण पिछड़ी जाति अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को ही मिलना चाहिए।
प्रत्याशी अरविंद राजभर ने मंच से कहा कि कल्पना राय के अधूरे कामों को पूरा करने का प्रयास करूंगा घोसी के विकास के लिए जी जान लगाकर चुनाव में किए हुए वादे को 100 प्रतिशत अमली जामा पहनाने में सफल रहा हूं साथ ही हल्दीघाटी के रचयिता पंडित श्याम नारायण पांडे स्मर्ण करते हुए जनता के बीच निभाने का पूरा प्रयास करूंगा।
वेद नारायण/बृजनंदन