अभिनेत्री डेलबर आर्या ने अपनी आने वाली पंजाबी फिल्म ‘मधनिया’ की शूटिंग शुरू कर दी

डेलबर आर्या ने ‘मधनिया’ फिल्म के वेडिंग सॉन्ग शूट को लेकर जताई खुशी, दिग्गज अभिनेत्री पूनम ढिल्लों संग साझा किए खास पल

प्रतिभाशाली अभिनेत्री डेलबर आर्या ने अपनी आने वाली पंजाबी फिल्म ‘मधनिया’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म को साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक माना जा रहा है। अपनी पहली ही सीन में उन्होंने दिग्गज अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के साथ एक रंगीन वेडिंग सॉन्ग शूट किया।

डेलबर आर्या को उनके शानदार अभिनय और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाना जाता है। अब वह अपनी नई फिल्म ‘मधनिया’ के जरिए दर्शकों को एक अनोखी कहानी से जोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म में उनका किरदार भावनाओं से भरपूर और रोमांचक होने वाला है। फिल्म का पोस्टर देखने के बाद फैंस में खासा उत्साह है। पहली बार वह एक ग्रे-शेडेड कैरेक्टर निभा रही हैं, जो इस फिल्म की सबसे खास बात मानी जा रही है। यह उनकी एक्टिंग करियर में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।

अपनी खुशी जाहिर करते हुए डेलबर आर्या ने कहा,
“इस फिल्म के गाने की शूटिंग मेरे लिए एक यादगार अनुभव रहा। ग्रे-शेडेड किरदार निभाना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण लेकिन रोमांचक था। पूनम मैम जैसी लेजेंड्री एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर करना शानदार रहा। उनकी गर्मजोशी, दयालुता और पॉजिटिव एनर्जी ने शूटिंग को और भी खास बना दिया। उन्होंने न सिर्फ एक्टिंग बल्कि इंडस्ट्री के प्रति गहरे जुनून को बनाए रखने की सीख भी दी।”

इसके अलावा, उन्होंने कहा,
“फिल्म में नीरू बाजवा, नव बाजवा और पूनम मैम जैसे शानदार कलाकारों के साथ काम करना प्रेरणादायक रहा। सेट पर सभी का जोश और एनर्जी कमाल की थी। मैं दर्शकों को वह जादू दिखाने का इंतजार नहीं कर सकती, जो हमने इस फिल्म में बनाया है।”

फिल्म ‘मधनिया’ सितंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

error: Content is protected !!