रोडवेज के टक्कर से बाइक सवार की हालात गंभीर, जिला चिकित्सालय रेफर

शुभम दीक्षित

करनैलगंज । स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित करनैलगंज-गोण्डा राजमार्ग पर शिव पूजन भंडार के निकट रोडवेज और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पीआरवी 0857 व स्थानीय पुलिस द्वारा एम्बुलेंस से सीएचसी पहुँचाया गया। लेकिन उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर द्वारा तुरन्त उसे गोण्डा रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक गोण्डा नबीगंज निवासी सरफराज सईद जो पैसे से डॉक्टर हैं जो करनैलगंज की तरफ आ रहे थे,इसी बीच करनैलगंज से गोण्डा की तरफ जा रही चारबाग डिपो यूपी 33 AT 5192 द्वारा जबरदस्त टक्कर लग जाने से बाइक सवार सरफराज सईद की बाइक रोडवेज बस के नीचे आ गयी और बाइक सवार दुर्घटना में गम्भीररूप से घायल हो गया। रविवार को हुये सड़क हादसे की सूचना पर कस्बा पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुँच गयी। तथा स्थानीय लोगो की मदद से 108 एम्बुलेंस द्वारा घायल को सीएचसी ले जाया गया। लेकिन बाइक सवार घायल व्यक्ति की स्थिति ठीक न होने की वजह से डॉक्टर द्वारा उसे तुरन्त गोण्डा रेफर कर दिया गया। जहाँ उसकी हालात नाजुक बताई जा रही है। मामले में कस्बा प्रभारी रणजीत यादव ने बताया कि घायल व्यक्ति गोण्डा नबीगंज का रहने वाला तथा पेशे से डॉक्टर है,सीएचसी से उसे गोण्डा भेजवाया गया है उसकी सहायता के लिये साथ में दो सिपाहियों को भी भेजा गया है। तथा उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। दुर्घटना में पुलिस की त्वरित सहयोग की आमजनमानस में बहुत सराहना की जा रही है।

error: Content is protected !!