UP News: 13 IPS और 14 PPS अधिकारी किए गए इधर से उधर
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। गृह विभाग ने मंगलवार को कुल 13 आइपीएस अफसरों के ट्रांसफर किया है। पहले दो आइपीएस और फिर 11 आइपीएस अफसरों की तबादला लिस्ट जारी की गई थी। इनमें कई युवा आइपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। इसके अलावा पीपीएस संवर्ग के 14 अपर पुलिस अधीक्षकों के भी तबादले किए गए हैं। गृह विभाग की ओर से जारी लबादला लिस्ट के अनुसार नरेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस अधीक्षक सुरक्षा से पुलिस अधीक्षक विधि प्रकोष्ठ पुलिस मुख्यालय में नियुक्त किया गया है। अनिल कुमार पांडेय को सेनानायक 28वीं वीहिनी पीएससी इटावा से सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएससी वाराणसी और सुशील शुक्ला को पुलिस अधीक्षक लाजिस्टिक से पुलिस अधीक्षक डायल 112 बनाया गया है। इसी प्रकार रुचिता चौधरी पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट, सभाराज पुलिस अधीक्षक एससीआरबी लखनऊ, शालिनी को पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट से सेनानायक 23वीं वाहिनी पीएससी मुरादाबाद और प्रताप गोपेंद्र को पुलिस मुख्यालय से सेनानायक चतुर्थ वहिनी पीएसी प्रयागराज बनाया गया है। गौरव बंसवाल को पुलिस अधीक्षक अपराध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से सेनानायक 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज, मोहम्मद मुस्ताक पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा और अभिषेक अग्रवाल को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर से अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार प्रयागराज बनाकर भेजा गया है। इससे पहले जारी ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार 1990 बैच की आइपीएस अधिकारी तनूजा श्रीवास्तव को अपर पुलिस महानिदेशक लोक शिकायत पुलिस महानिदेशक कार्यालय से अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण लखनऊ पद पर तैनात किया गया है। इसी प्रकार 2017 बैच की आइपीएस अधिकारी दीक्षा शर्मा को मुजफ्फरनगर जिले से गाजियाबाद जिले में अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) के पद पर तैनात किया गया है।
14 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले
दुर्गेश कुमार सिंह : एएसपी (अपराध), मुजफ्फरनगर : एएसपी नगर (पश्चिमी), हरदोई।
कपिल देव सिंह : एएसपी नगर (पश्चिमी), हरदोई : एएसपी नगर, इटावा।
प्रशांत कुमार प्रसाद : एएसपी नगर, इटावा : एएसपी (अपराध), मुजफ्फरनगर।
अनिल कुमार : एएसपी आपरेशन, चंदौली : उपसेनानायक छठवीं वाहिनी पीएसी, मेरठ।
राजेश कुमार पांडेश, प्रथम : एएसपी, प्रवर्तन निदेशालय से प्रतिनियुक्ति से वापसी के बाद प्रतीक्षारत : अपर पुलिस उपायुक्त, वाराणसी कमिश्नरेट।
विकास चंद्र त्रिपाठी : अपर पुलिस उपायुक्त, वाराणसी कमिश्नरेट : एएसपी डीजीपी मुख्यालय।
सुखराम भारती : एएसपी डीजीपी मुख्यालय : एएसपी आपरेशन, चंदौली।
प्रकाश द्विवेदी : एएसपी तकनीकी सेवाएं, लखनऊ : एएसपी (पूर्वी), प्रतापगढ़।
अनिल कुमार सिंह : एएसपी एसटीएफ, लखनऊ : एएसपी कासगंज।
चन्द्र प्रकाश शुक्ला : स्टाफ आफिसर, एडीजी जोन वाराणसी : एएसपी अमरोहा।
कमल किशोर : एएसपी यातायात, मथुरा : उपसेनानायक, 43वीं वाहिनी पीएसी, एटा।
अजय प्रताप सिंह : एएसपी, अमरोहा : उपसेनानायक, 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ।
संजय कुमार, चतुर्थ : एएसपी (ग्रामीण), बिजनौर : एएसपी/ सेक्टर आफिसर सीबीसीआइडी, बरेली।
सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी : एएसपी (पूर्वी), प्रतापगढ़ : उपसेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी, मुरादाबाद।
यह भी पढ़ें : भीषण आग में करीब 60 लाख के एलईडी, मोबाइल जले
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310