UP News: शादी अनुदान फर्जीवाड़े में 19 लेखपालों के खिलाफ FIR
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में शादी अनुदान फर्जीवाड़े में जिलाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है। 19 लेखपालों की मिलीभगत पाए जाने पर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। साथ निलंबित 10 लेखपालों का बहाली आदेश निरस्त कर दिया गया। जांच करके लेखपालों को क्लीन चिट देने वाले तत्कालीन तहसीलदार अतुल कुमार के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। राजस्व परिषद से तहसीलदार के निलंबन और विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है। जिले में शादी अनुदान और परिवार लाभ योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया। इसमें मिलीभगत के आरोप में एसडीएम सदर ने 19 लेखपालों को निलंबित कर उसकी जांच तत्कालीन तहसीलदार सदर अतुल कुमार को सौंपी थी। अतुल इस वक्त उन्नाव में सदर तहसीलदार हैं। उन्होंने जांच कर 10 लेखपालों पर लगे फर्जीवाड़े के आरोपों को खारिज कर दिया था। जिसके आधार पर एसडीएम ने सभी लेखपालों को बहाल कर दिया था। जानकारी होने पर डीएम ने फिर से प्राथमिक जांच कराई तो गलत तरीके से जांच करके रिपोर्ट देने पुष्टि हुई है। डीएम आलोक तिवारी ने बताया कि अतुल कुमार ने ट्रांसफर का फायदा उठाकर गलत तरीके से लेखपालों को क्लीन चिट दी थी। इसलिए एसडीएम सदर ने सभी 10 लेखपालों की बहाली को निरस्त करके उनको दोबारा निलंबित किया है। उनकी भूमिका की नए सिरे से जांच होगी। अब फर्जीवाड़े के आरोपी सभी 19 लेखपालों और तहसीलदार सदर पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310