Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : दबंग ने दोस्ती न करने पर छात्रा को दी...

UP News : दबंग ने दोस्ती न करने पर छात्रा को दी तेजाब से नहलाने की धमकी


– हिरासत में लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस

कानपुर (हि.स.)। बर्रा थाना क्षेत्र में नवीं की छात्रा से दबंग ने जबरन दोस्ती का दबाव बनाया। इस पर जब छात्रा ने दोस्ती के लिए मना कर दिया तो उसने छात्रा को तेजाब से नहलाने की धमकी दे डाली। पीड़िता ने आरोपी शोहदे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बर्रा सात निवासी प्राइवेट कर्मी की बेटी नवीं की छात्रा है। छात्रा ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला दबंग राजू उसे आये दिन कोचिंग जाते समय रोककर दोस्ती करने का दबाव बनाता है। छात्रा के मना करने पर आरोपी उसे तेजाब से नहलाने की धमकी देता है। आजिज होकर छात्रा ने परिजनों से अपनी पीड़ा बयां की और परिजनों के साथ थाना जाकर आरोपी शोहदे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी। बर्रा थानाप्रभारी ने बताया कि छात्रा के परिजनों से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी राजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular