UP News : जुआरियों से रिश्वत मांगने के आरोप में उ​पनिरीक्षक निलंबित

फर्रुखाबाद (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल मिश्र ने जहानगंज थाना के उपनिरिक्षक को राहुल कुमार को निलंबित कर दिया है। उन पर जुआरियों से रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा हुआ है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने थाने के उपनिरीक्षक राहुल कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

थानाध्यक्ष ने गुरुवार को बताया कि दरोगा राहुल कुमार ने 11 नवम्बर को ग्राम मझगवां निवासी प्रकाश सिंह के पुत्र पवन सिंह, ग्राम रसीदपुर निवासी रामसेवक के पुत्र मनोज को गांव के भोले बाबा मंदिर के निकट अमरूद के बाग में जुआ खेलते गिरफ्तार किया था। 

दरोगा राहुल कुमार ने आरोपितों को फोन कर उनकी मदद करने के नाम पर 10 हजार रुपयों की रिश्वत मांगी। आरोपितों ने दरोगा का यह ऑडियो वायरल कर दिया। 

इस मामले को संज्ञान लेने के बाद जब पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल मिश्र ने वायरल ऑडियो की जांच कराई तो पता चला ऑडियो मोबाइल में आवाज उपनिरीक्षक राहुल कुमार की ही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल मिश्र ने देर रात रिश्वत मांगने के आरोप में उपनिरीक्षक राहुल कुमार को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरु कर दी गई है। 

error: Content is protected !!