बस्ती (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को कप्तानगंज थाना में तैनात आरक्षी को अनुशासनहीनता के मामले में बर्खास्त कर दिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के कप्तानगंज थाना में तैनात सिपाही दिग्यविजय राय का बीते दिनों कई अर्मयादित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। इसको लेकर सिपाही को कई बार चेतावनी भी दिया गया, लेकिन वह नहीं माना। अनुशासनहीनता बरतने पर एसपी ने उसे आज बर्खास्त कर दिया गया है।
