Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP के 70 बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द!

UP के 70 बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द!

बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द होने से प्रवेश नहीं ले सकेंगे ये कालेज

प्रादेशिक डेस्क

आगरा। उत्तर प्रदेश में 70 बीएड कॉलेजों की मान्यता को लेकर प्रबंधन को बड़ा झटका लगा है। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा से संबद्ध 70 बीएड कॉलेजों की मान्यता राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा रद्द कर दी गई है। इनमें 67 बीएड, दो बीपीएड और एक एमएड संस्थान शामिल हैं। परिषद ने यह कार्रवाई उन कॉलेजों पर की है जो आवश्यक दस्तावेज और प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट (परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट) समय पर जमा करने में असफल रहे।

इन कॉलेजों को आगामी सत्र 2025-26 की काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है। इसका सीधा असर छात्रों के प्रवेश पर पड़ेगा और विश्वविद्यालय की हजारों सीटें खाली रह सकती हैं। इस फैसले से उच्च शिक्षा जगत में हलचल मच गई है।

जवाब नहीं देने पर रद्द हुई बीएड कॉलेजों की मान्यता
एनसीटीई ने देशभर में अध्यापक प्रशिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता की जांच की प्रक्रिया शुरू की थी। इस समीक्षा में पाया गया कि लगभग 3000 संस्थानों ने न तो समय पर अपनी परफॉर्मेंस रिपोर्ट जमा की, न ही कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया। इसके बाद एनसीटीई ने लगभग 2200 कॉलेजों की मान्यता रद्द करने का कठोर निर्णय लिया, जिनमें अकेले उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों की मान्यता भी व्यापक संख्या में प्रभावित हुई।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव अजय मिश्रा ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय एनसीटीई का है और संबंधित कॉलेज अब काउंसलिंग में शामिल नहीं होंगे। इससे विश्वविद्यालय के अधीन आगरा, मथुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद जनपदों में संचालित कई निजी संस्थानों पर असर पड़ेगा।

यह भी पढें: सिर्फ नाम के लिए नहीं चलेगी राजनीतिक पार्टियां!

नियमानुसार रिपोर्ट न देने वालों पर गिरी गाज
बीएड की पढ़ाई कराने वाले कई कॉलेज ऐसे हैं जो केवल नाम के लिए पाठ्यक्रम चला रहे थे और एनसीटीई के बार-बार कहने के बावजूद कोई प्रलेख नहीं दे सके। यह घटना दर्शाती है कि प्रदेश में शिक्षक प्रशिक्षण का स्तर किस हद तक गिर चुका था। फिलहाल बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द होने के बाद छात्रों और अभिभावकों में असमंजस की स्थिति बन गई है। जिन छात्रों ने इन कॉलेजों में दाखिले की योजना बनाई थी, अब उन्हें नए विकल्प खोजने होंगे।

किन कॉलेजों की मान्यता हुई रद्द?
एनसीटीई की कार्रवाई से जिन कॉलेजों की मान्यता रद्द हुई है, उनमें आगरा, मथुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद के निजी संस्थान शामिल हैं। केवल आगरा जिले में ही 25 से अधिक बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई है। मथुरा में लगभग 20, मैनपुरी और फिरोजाबाद में क्रमश: 10-10 से अधिक संस्थान इसकी चपेट में आए हैं।

यह भी पढें: साइबर कॉलर ट्यून अचानक बंद!

जानिए जिलेवार सूची

आगरा
सी इंपेक्ट इंस्टीट्यूट, आगरा
एचएल वर्मा महाविद्यालय, आगरा
एक्मे इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी, आगरा
एमडी काॅलेज, आगरा
श्रीमती लक्ष्मीदेवी महिला एजुकेशन इंस्टीट्यूट, आगरा
श्री रघुवीर सरन डिग्री काॅलेज, आगरा
श्री पूरन प्रसाद गुप्ता मेमोरियल डिग्री काॅलेज, आगरा
कृष्णा एकेडमी, आगरा
श्रीराम महाविद्यालय, आगरा
मां दुर्गा काॅलेज, आगरा
विजय स्वरूप महिला काॅलेज ऑफ एजुकेशन, आगरा
एसडी भदावर डिग्री काॅलेज, आगरा
रघुराम महाविद्यालय, आगरा
पंडित मनीष शर्मा डिग्री काॅलेज, आगरा
मदन मोहन स्मारक काॅलेज, आगरा
पीतांबर डिग्री कॉलेज, आगरा
राजा एसपी सिंह डिग्री काॅलेज, आगरा
गायत्री महाविद्यालय, आगरा
श्यामा श्याम टीचर ट्रेनिंग काॅलेज, आगरा
श्रीराम चरन सिंह महाविद्यालय, आगरा
श्री सौदान सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, आगरा
बीडीएम कन्या महाविद्यालय, आगरा
बीआर काॅलेज, आगरा
श्रीराम एजुकेशन कन्या डिग्री काॅलेज, आगरा
एमडीपी काॅलेज, एजुकेशन, आगरा

यह भी पढें: जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू: रथ खींचने को उमड़ा जनसैलाब

मथुरा
सर्वोदय महाविद्यालय, मथुरा
फैज आम मार्डन काॅलेज, मथुरा
राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट, मथुरा
एसडीएस डिग्री काॅलेज, मथुरा
आरएसएस डिग्री काॅलेज, मथुरा
श्रीमती प्रेमलता मायादेवी अग्रवाल गर्ल्स महाविद्यालय मथुरा
श्री गिरराज महाराज कॉलेज, मथुरा
श्रीरति राम महाविद्यालय, मथुरा
आरबीएस काॅलेज, मथुरा
एसजीएम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, मथुरा
एनएसएस काॅलेज आफ एजुकेशन, मथुरा
धनवंतिर एजुकेशन इंस्टीट्यूट, मथुरा
एसएमएस महाविद्यालय, मथुरा
शांति देवी श्रीनाथ भार्गव बीएड काॅलेज, मथुरा
श्री श्याम सुंदर भगवान दास गर्ग महाविद्यालय, मथुरा
आगरा एजुकेशन काॅलेज, मथुरा
राजवीर सिंह सिकरवार काॅलेज, मथुरा
पूरन गोपाल शुक्ला एकेडमी, मथुरा
कृष्णा काॅलेज, मथुरा
किशन प्यारी शुक्ला काॅलेज, मथुरा
डीपी एजुकेशन इंस्टीट्यूट, मथुरा

फिरोजाबाद
एसआरके काॅलेज, फिरोजाबाद
श्री साहब सिंह महाविद्यालय, फिरोजाबाद
मां अंजनि इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, फिरोजाबाद
चौधरी मुल्तान सिंह काॅलेज ऑफ एजुकेशन, फिरोजाबाद
एसआरडी काॅलेज, फिरोजाबाद
यदुनाथ पाल सिंह महाविद्यालय, फिरोजाबाद
माइंड पावर एजुकेशन काॅलेज, शिकोहाबाद
आरएन शिक्षा दीप कन्या महाविद्यालय, फिरोजाबाद
एसआरडी काॅलेज, फिरोजाबाद

यह भी पढें: टी20 पावरप्ले में कटौती! बढेगा मैच का रोमांच

मैनपुरी
बाबूराम यादव डिग्री काॅलेज, मैनपुरी
किशनी महाविद्यालय, मैनपुरी
केबीए महिला महाविद्यालय, मैनपुरी
शांतिदेवी महाविद्यालय, मैनपुरी
एसके साइंटिफिक महाविद्यालय, मैनपुरी
श्री भूप सिंह स्मृति महिला विद्यालय, मैनपुरी
मोनी बाबा धर्मानंद सरस्वती महाराज महाविद्यालय, मैनपुरी
चौधरी हरिद्वारी लाल महाविद्यालय, मैनपुरी
विक्रम शिक्षा निकेतन महाविद्यालय, मैनपुरी

शिक्षा की साख को झटका, अब सतर्क होंगे अन्य संस्थान?
एनसीटीई की यह कार्रवाई केवल बीएड कॉलेजों की मान्यता तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका प्रभाव पूरे राज्य की शिक्षण व्यवस्था पर पड़ेगा। अब अन्य संस्थानों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। नियमों की अनदेखी और जवाबदेही से बचने की आदत भविष्य में मान्यता गंवाने का कारण बन सकती है।

बिना जरूरी अनुमतियों के चल रहे बीएड कॉलेज शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। अब ऐसे बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द होने की शुरुआत हो चुकी है। यह कदम शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम पड़ाव माना जा रहा है।

यह भी पढें: अंकिता लोखंडे प्रेग्नेंट? शो के सेट पर बयान से मचा हड़कंप

RELATED ARTICLES

Most Popular