UP : जानें किस अपराध में देर रात गिरफ्तार हुई यह लड़की
प्रादेशिक डेस्क
बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाली बारादरी थाना क्षेत्र की एक युवती को बरेली पुलिस ने बीती रात दिल्ली से गिरफ्तार किया है। युवती का पुलिस ने शांति भंग में चालान दिया गया है। आरोप है कि युवती का पहले भी तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो चुका है। आरोपी युवती की पहचान जोगी नवादा निवासी अनमोल के रूप में हुई है। वर्तमान में अनमोल दिल्ली स्थित मंगोलपुरी में रह रही थी। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय के अनुसार, अनमोल ने प्रधानमंत्री को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी, जिसका लोगों ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए शिकायत की थी। पुलिस टीम ने आरोपी युवती को कल देर रात दिल्ली से गिरफ्तार किया था। मामले की जांच जोगी नवादा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र विश्नोई कर रहे थे।
यह भी पढें : कासगंज जेल से रिहा हो गए अब्बास अंसारी
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310