59

UP : ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का चार्जमैन जासूसी में गिरफ्तार

आईएसआई को भेजता था सेना की खुफिया सूचनाएं

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। एटीएस ने आगरा से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्टरी के चार्जमैन रविंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। उसे फेसबुक पर एक युवती के जरिए जाल में फंसाया गया। नेहा शर्मा नाम की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई, जिसके बाद दोस्ती के दौरान प्यार भरी बातचीत कर रविंद्र से अहम जानकारियां हासिल की गईं। जैसे ही आईएसआई को पता चला कि रविंद्र ऑर्डिनेंस फैक्टरी में काम करता है, उससे गोपनीय दस्तावेज हासिल किए जाने लगे। पहले बातचीत फेसबुक मैसेंजर पर हुई, फिर व्हाट्सएप नंबर मिलने के बाद फोन कॉल्स भी शुरू हो गईं। इस दौरान युवती ने उससे सेना से जुड़े कई अहम प्रोजेक्ट्स की जानकारी जुटाई। फैक्टरी में बड़े उपकरणों का निर्माण जारी था, जिसकी सूचना रविंद्र ने व्हाट्सएप के जरिए साझा की। जिस नंबर से बातचीत हो रही थी, वह खुफिया एजेंसियों के रडार पर था। इसी आधार पर रविंद्र कुमार को पकड़ लिया गया। उसके मोबाइल की जांच में पाया गया कि उसने व्हाट्सएप पर भेजे गए कई गोपनीय दस्तावेज डिलीट कर दिए थे। मामले में लखनऊ एटीएस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढें : होली पर सड़क हादसों की बाढ़

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!