Srt : कुएं में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत
संवाददाता
श्रावस्ती। जिले के कटरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर के मजरा होलईपुरवा में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में दो सगे भाई कुएं में डूब गए। सूचना मिलने पर कटरा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकालकर सीएचसी इकौना ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर छा गई। गोपालपुर निवासी लवकुश (25) व उसका छोटा भाई रंजीत (19) पुत्रगण नान्हे गुरुवार को पशुओं के लिए चारा लेने खेत गया था। उसके साथ उसका भी था। बताया जा रहा है कि लवकुश खेत में स्थित कुएं में झांक रहा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह कुएं में गिर गया। भाई को गिरते देख रंजीत उसे बचाने के लिए कुएं में कूद गया, लेकिन पानी अधिक होने के कारण दोनों डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सीएचसी इकौना में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है। थानाध्यक्ष कटरा योगेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही मौत के असली कारणों का पता चल जाएगा। होली से पहले हुई इस दर्दनाक घटना से गांव में मातम पसर गया है।
यह भी पढें : जुमे की नमाज का समय बदला, कब तक चलेगा रंग?
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com