शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार ओपनिंग साझेदारी

शुभमन-सुदर्शन की क्रांतिकारी साझेदारी, फिर भी गुजरात टाइटंस को नुकसान

शुभमन-सुदर्शन की दमदार फिफ्टी भी लखनऊ के सामने नहीं रख पाई बड़ा लक्ष्य

खेल डेस्क

लखनऊ। शुभमन-सुदर्शन की क्रांतिकारी साझेदारी के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 26वें मुकाबले में शनिवार को गुजरात टाइटंस की टीम 200 पार का स्कोर खड़ा नहीं कर पाई और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 20 ओवर में केवल 180 रन ही बना सकी। गुजरात की बल्लेबाज़ी की शुरुआत जितनी धमाकेदार रही, मध्यक्रम उतना ही बिखरता चला गया, जिसने टीम को अंत में नुकसान पहुंचाया।
इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। गुजरात की ओर से कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की सलामी जोड़ी ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए। दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 120 रनों की शानदार साझेदारी की, जो इस सीज़न की अब तक की सबसे स्थिर शुरुआतों में से एक रही। शुभमन गिल ने 38 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाए, जबकि साई सुदर्शन ने 37 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के के साथ 56 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

यह भी पढें: केकेआर ने जीता टॉस, सीएसके को दिया बल्लेबाजी

हालांकि 13वें ओवर में आवेश खान ने शुभमन गिल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा, जिसके बाद गुजरात की पारी अचानक लड़खड़ा गई। अगले ही ओवर में रवि बिश्नोई ने साई सुदर्शन को पवेलियन भेजकर लखनऊ को दूसरी सफलता दिलाई। इन दो झटकों से गुजरात की बल्लेबाज़ी पर असर साफ नज़र आया। मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज़ रन गति को बनाए रखने में विफल रहे। जोस बटलर ने 16 रन बनाए जबकि वाशिंगटन सुंदर सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए।
शुभमन के तमाम प्रयासों के बावजूद तेजी से बढ़ रहे स्कोर पर ब्रेक तब लगा जब 25 रनों के भीतर गुजरात ने चार विकेट गंवा दिए। शेरफेन रदरफोर्ड (22 रन) को शार्दुल ठाकुर ने एलबीडब्ल्यू किया और अगली ही गेंद पर राहुल तेवतिया को शून्य पर आउट कर दिया। इसके बाद पारी बिखरती चली गई। गुजरात टाइटंस ने अंतिम ओवरों में कोई बड़ी हिट नहीं लगाई और टीम 180 रन तक ही पहुंच पाई। शाहरुख खान (11) और राशिद खान (चार) रन बनाकर नाबाद रहे।

25

यह भी पढें: क्या है ‘ड्रम में राजा’ गाने में, इसलिए मचा बवाल!

लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाज़ी इस मुकाबले में बेहद संतुलित रही। रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए, जबकि दिग्वेश राठी और आवेश खान को एक-एक सफलता मिली। हालांकि शुरुआती ओवरों में लखनऊ के गेंदबाज़ों को काफी मार पड़ी, लेकिन मिडल ओवर्स में उन्होंने पूरी तरह वापसी की। इससे पहले ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जो टीम के पक्ष में गया। लखनऊ ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया, जिसमें मिचेल मार्श की जगह हिम्मत सिंह को शामिल किया गया। जानकारी के अनुसार, मार्श की बेटी की तबीयत खराब होने के कारण वे उपलब्ध नहीं थे। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन ने भी वाशिंगटन सुंदर को कुलवंत खेजरोलिया की जगह टीम में जगह दी।

यह भी पढें: पिता-पुत्र, सगे भाइयों समेत पांच को आजीवन कारावास

शुभमन के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस ने इस मैच से पहले लगातार चार जीत दर्ज की थी, लेकिन पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद वह इस मुकाबले में खुद को दोबारा साबित करने के इरादे से उतरी थी। दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक खेले गए पांच मैचों में से तीन में जीत दर्ज की थी और अंक तालिका में छठे स्थान पर थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाज़ी इस लक्ष्य का पीछा कैसे करती है। 181 रनों का लक्ष्य एक औसत स्कोर माना जा सकता है, लेकिन लखनऊ की बल्लेबाज़ी और घरेलू मैदान का अनुभव उसे थोड़ी बढ़त दे सकता है।

25b

यह भी पढें: ओला का क्रांतिकारी स्वदेशी एआई मॉडल ‘कृत्रिम’ तैयार

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

error: Content is protected !!