सड़क हादसा का कहर श्रमिक परिवारों पर टूटा
बेटे के साथ इलाज करवाकर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत
संवाददाता
श्रावस्ती। सड़क हादसा एक बार फिर से जनपद श्रावस्ती के दो परिवारों के लिए काल साबित हुआ। अलग-अलग स्थानों पर हुए दो दर्दनाक सड़क हादसों में एक पिता की मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र और एक अन्य पिता-पुत्र की जोड़ी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह सड़क हादसा न केवल लापरवाही की तस्वीर पेश करता है, बल्कि क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के प्रति प्रशासनिक उदासीनता पर भी सवाल खड़े करता है।
दवा से लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक ने पिता-पुत्र को रौंदा
सड़क हादसा का पहला मामला गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंद्रावा के मजरा गुरुदास पुरवा से सामने आया है। यहां के निवासी राकेश कुमार (40) की तबीयत शनिवार को खराब थी। वे अपने 18 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के साथ इलाज के लिए इकौना गए थे। चिकित्सक को दिखाने और दवा लेने के बाद दोनों घर वापस लौट रहे थे।
जैसे ही वे नेशनल हाईवे 730 पर पांडेपुरवा गांव के समीप पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में पिता और पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिलौला पहुंचाया गया। इलाज के दौरान राकेश कुमार की मौत हो गई, जबकि अंकित का इलाज अभी भी जारी है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह भी पढें: मौसम : यूपी में बारिश बिजली का तांडव, 10 मौतें
अनियंत्रित ई-रिक्शा पुलिया से टकराया, पिता-पुत्र खड्ड में गिरे
सड़क हादसा की दूसरी घटना हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र की है। ग्राम पंचायत इमलिया करनपुर के मजरा करनपुर निवासी सलीम उर्फ भगेलू (40) रविवार को अपने 13 वर्षीय पुत्र शाहिद को लेकर ई-रिक्शा से इमलिया चौराहा जा रहे थे। पुलिया के पास अचानक रिक्शा अनियंत्रित हो गया और पुल से टकराकर नीचे खड्ड में जा गिरा। सड़क हादसा होते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। गनीमत रही कि इस सड़क हादसे में कोई जान नहीं गई, लेकिन पिता-पुत्र दोनों को गंभीर चोटें आई हैं।
दोनों सड़क हादसों ने गरीब परिवारों को झकझोरा
दोनों सड़क हादसे गरीब श्रमिक परिवारों के लिए किसी विपत्ति से कम नहीं रहे। राकेश कुमार और सलीम जैसे लोग दिन-रात मेहनत कर अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं। ऐसे में अचानक दुर्घटना न केवल एक जान ले गई, बल्कि पूरे परिवार को असुरक्षा और असमर्थता की स्थिति में ला खड़ा किया।
यह भी पढें: अंबेडकर जयंती पर भव्य आयोजन की तैयारी
प्रशासनिक निष्क्रियता या महज संयोग?
सड़क हादसों की बढ़ती संख्या यह दर्शाती है कि प्रशासन की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर प्रयास अब भी नदारद हैं। हाईवे पर स्पीड लिमिट, ब्रेकर और सिग्नल की अनुपस्थिति, और ट्रैफिक पुलिस की निगरानी का अभाव इन हादसों का प्रमुख कारण बनते जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों में आक्रोश, ट्रक चालक फरार
गिलौला सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग की है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सड़क हादसा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के लिए चेतावनी है कि अब ठोस कदम उठाने का समय आ गया है।
पीड़ित परिवारों की सहायता की मांग
सड़क हादसा में मृत व्यक्ति के लिए समाजसेवियों और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक राकेश कुमार के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराई जाए। प्रशासन से यह अपेक्षा की जा रही है कि इन सड़क हादसों के मद्देनजर नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा।
यह भी पढें: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट ने छीनीं 8 जिंदगियां
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com