मैसूर सैंडल सोप का ब्रांड एंबेसडर बनाने पर भड़के कन्नड़ कार्यकर्ता
दीपिका पादुकोण जैसी कन्नड़ अभिनेत्री के स्थान पर Tamannaah Bhatia की नियुक्ति अनुचित
राज्य डेस्क
बेंगलुरु। बॉलीवुड एवं दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री Tamannaah Bhatia को मैसूर सैंडल सोप का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने को लेकर कर्नाटक सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अभिनेत्री Tamannaah Bhatia को दो साल के लिए मैसूर सैंडल सोप का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। गुरुवार को कर्नाटक सरकार की तरफ से एक अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी गई है।
ऑनलाइन पब्लिश नोटिफिकेशन में कहा गया है कि Tamannaah Bhatia दो साल तक सोप की ब्रांड एंबेसडर रहेंगी और इसके लिए उन्हें 6.20 करोड़ रुपए की रकम भुगतान किया जाएगा। मुंबई अभिनेत्री Tamannaah Bhatia ने कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट्स लिमिटेड (केएसडीएल) के साथ दो वर्षों के लिए उसके प्रतिष्ठित उत्पाद का प्रचार करने के लिए करार किया है।
कर्नाटक सरकार के इस फैसले की हालांकि कड़ी आलोचना हो रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि ब्रांड एंबेसडर के लिए किसी कन्नड़ एक्टर या एक्ट्रेस को क्यों नहीं लिया गया? कन्नड़ कार्यकर्ताओं ने इसे स्थानीय गौरव का अपमान बताया है और कहा कि दीपिका पादुकोण जैसी कर्नाटक मूल की स्टार को इसके लिए क्यों नजरअंदाज किया गया।

यह भी पढें:रूस में बाल-बाल बचे भारतीय सांसद!
कर्नाटक रक्षण वेदिके के अध्यक्ष टी. नारायण गौड़ा ने कहा कि अगर Tamannaah Bhatia की नियुक्ति रद्द नहीं की गई तो राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘यह निराशाजनक निर्णय है कि सरकार को कर्नाटक की विरासत के प्रतीक के रूप में प्रतिनिधित्व करने के लिए एक भी कन्नड़ व्यक्ति नहीं मिला। इसके लिए दीपिका पादुकोण या कोई अन्य स्थानीय स्टार क्यों नहीं?’
फिल्म निर्माता कविता लंकेश ने भी Tamannaah Bhatia की नियुक्ति के सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा, ‘यह बॉलीवुड और निष्पक्षता के प्रति हमारे निरंतर जुनून को दर्शाता है। कर्नाटक में खूबसूरत, प्रतिभाशाली सितारे हैं, अगर इसका मतलब हमारे सांस्कृतिक प्रतीकों को संरक्षित करना है तो कई लोग मुफ्त में ब्रांड का समर्थन करेंगे।’
इसके जवाब में केएसडीएल के प्रबंध निदेशक डॉ. प्रशांत पीकेएम ने कहा कि राज्य से बाहर ब्रांड की दृश्यता बढ़ाने के लिए Tamannaah Bhatia की नियुक्ति का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘हमारे 1,800 करोड़ रुपये के राजस्व का सिर्फ़ 12 प्रतिशत कर्नाटक से आता है। राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के लिए हमें व्यापक अपील वाले किसी व्यक्ति की ज़रूरत थी और Tamannaah Bhatia उस प्रोफ़ाइल में फिट बैठती हैं।’ मंत्री एमबी पाटिल और एचके पाटिल ने इस निर्णय का समर्थन करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य ब्रांड की पहुंच को पूरे देश में पहुंचाना है। ऐसा करने से राज्य के जड़ें मजबूत होंगी।

यह भी पढें:भारत नेपाल सीमा पर खतरनाक घुसपैठ की आशंका
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1916 में लॉन्च किया गया मैसूर सैंडल सोप कर्नाटक की सबसे स्थायी विरासतों में से एक है। वित्त वर्ष 2023-24 में, केएसडीएल ने 1,570 करोड़ रुपये का राजस्व और 362 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था, तथा राज्य सरकार को रिकॉर्ड 108.62 करोड़ रुपये का लाभांश वितरित किया। Tamannaah Bhatia की नियुक्ति विवाद ने राज्य समर्थित पहलों में क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व के बारे में लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को पुनर्जीवित कर दिया है, सांस्कृतिक नेताओं का तर्क है कि कर्नाटक के प्रतीकों का प्रतिनिधित्व उसके अपने लोगों द्वारा किया जाना चाहिए।

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
