Tuesday, January 13, 2026
Homeराष्ट्रीयराजा रघुवंशी हत्याकांड : Full Proof Plan,फिर सोनम ने क्यों किया सरेंडर?

राजा रघुवंशी हत्याकांड : Full Proof Plan,फिर सोनम ने क्यों किया सरेंडर?

धीर-धीरे उठता जा रहा है राजा रघुवंशी की मौत से जुड़ी साजिश पर पड़ा पर्दा

राज कुशवाहा और सोनम की नजदीकियां बनीं राजा रघुवंशी हत्याकांड की वजह

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी नवविवाहित राजा रघुवंशी की हत्या और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के आत्मसमर्पण ने एक प्रेम-साजिश और विश्वासघात की परतें उजागर कर दी हैं। सोनम की गिरफ्तारी से पहले सोलह दिनों तक यह मामला गुमशुदगी और हत्या की गुत्थी बना रहा। लेकिन अब साफ हो चुका है कि हत्या पहले से ही योजनाबद्ध थी और इसमें सोनम के साथ तीन अन्य लोगों की भी संलिप्तता सामने आई है।

23 मई को हुई थी राजा रघुवंशी की हत्या
सोनम और राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी और इसके कुछ ही दिनों बाद यह नवविवाहित जोड़ा हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग रवाना हुआ। 23 मई को राजा रघुवंशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और उनका शव एक खाई में फेंका गया मिला। उसी वक्त से सोनम भी लापता हो गई थी। कई दिनों तक तलाश चलती रही, लेकिन सोनम का कोई सुराग नहीं मिला।

इसी बीच गाजीपुर के एक ढाबे पर बीती रात एक बजे एक महिला की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली। रोती-बिलखती महिला ने ढाबा संचालक से अपने भाई को कॉल करने की इजाजत मांगी और फोन कर सूचना दी कि वह गाजीपुर में है।

यह भी पढ़ें: सनसनीखेज खुलासा : पत्नी ने ही कराई राजा रघुवंशी की हत्या!

तीन पर्यटकों पर शुरू से टिकी थी पुलिस की नजर
दरअसल, शिलांग पुलिस को कॉल डिटेल और शिलांग में सोनम और राजा रघुवंशी के साथ नजर आने वाले तीन पर्यटकों का पता चला। हत्यारोपी जहां रुके थे, वहां से उनकी जानकारी एकत्र की और यह सूचना इंदौर पुलिस से साझा किया। इंदौर क्राइम ब्रांच ने रविवार की शाम तक पूरा जाल बिछाया और रात को इंदौर से विक्की उर्फ विशाल चौहान, राज कुशवाहा और आकाश राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान सोनम रघुवंशी हत्यारोपियों के संपर्क में थी।

उसे जैसे ही पता चला कि हत्या में शामिल तीनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, वह टूट गई और उसे लगा कि उसका सारा खेल अब खत्म हो चुका है। इसके बाद उसके पास सरेंडर के अलावा कोई चारा नहीं था। सोलह दिन तक लापता रहने वाली सोनम अचानक रात को गाजीपुर पहुंची और रात एक बजे अपने भाई गोविंद को कॉल कर गाजीपुर में होने की जानकारी दी।

राज कुशवाहा से चल रहा था सोनम का प्रेम प्रसंग
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, मामला गहराता गया। पता चला कि सोनम रघुवंशी का अपने पिता की ही प्लाईवुड फर्म में कार्यरत एक कर्मचारी राज कुशवाहा से प्रेम-प्रसंग था। सोनम खुद भी अपने पिता और भाई के कारोबार में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई थी और यहीं उसकी नजदीकियां राज कुशवाहा से बढ़ीं, जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गईं। शादी के बाद सोनम ने राजा रघुवंशी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसमें राज कुशवाहा के साथ-साथ विक्की उर्फ विशाल चौहान और आकाश राजपूत की भूमिका भी सामने आई है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी
राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी

यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड : फूट-फूट कर रोती मिली सोनम

इसलिए सोनम को करना पड़ा आत्मसर्पपण
पुलिस का कहना है कि राजा रघुवंशी की हत्या की योजना सोनम ने बेहद सुनियोजित ढंग से तैयार की थी। सोनम और राजा रघुवंशी जब गुवाहाटी में कामाख्या मां का दर्शन करने के बाद शिलांग पहुंचे, तब तीनों हत्यारोपी भी उनका पीछा करते हुए शिलांग पहुंच चुके थे। सोनम ने पूरी योजनाबद्ध तरीके से जाने का टिकट तो बुक कराया था, किंतु वापसी का कोई टिकट नहीं था।

आरोपियों ने 23 मई को दोपहर में एक सुनसान इलाके में राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई और शव को गहरी खाई में फेंक दिया गया। हत्या के बाद सोनम तीनों आरोपियों के साथ फरार हो गई। लेकिन जब उसे यह पता चला कि हत्या में शामिल उसके तीनों साथी इंदौर में गिरफ्तार हो चुके हैं, तब उसने आत्मसमर्पण का निर्णय लिया।

परिजनों के घर के बाहर जलाए सोनम के पोस्टर!
इस घटनाक्रम के बीच इंदौर में राजा रघुवंशी के घर के बाहर लगाए गए बैनर-पोस्टर को परिजनों ने फाड़कर जला दिया। परिवारजनों का कहना था कि जब तक सोनम के खिलाफ आरोप सिद्ध नहीं हो जाते, वे किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से बचेंगे। लेकिन उनके व्यवहार से साफ है कि वे इस घटना से स्तब्ध और क्रोधित हैं। सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने भी इस प्रकरण में अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि राज कुशवाहा उनकी ही फर्म में काम करता है और उसे झूठा फंसाया जा रहा है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह अपने को बचाने के लिए बेकसूरों को निशाना बना रही है।

यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी व पत्नी सोनम की चौंकाने वाली गुमशुदगी

राजा रघुवंशी हत्या
कारोबारी राजा रघुवंशी और नवविवाहिता सोनम

राजा रघुवंशी के साथ शादी को तैयार नहीं थी सोनम
राजा रघुवंशी हत्याकांड में यह बात सामने आई है कि सोनम और राज कुशवाहा के संबंध को लेकर घर में तनाव था। हालांकि परिवार की ओर से सोनम की शादी समाज के अनुरूप तय कर दी गई थी, लेकिन शादी के बाद ही उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच दी। अब तक की जांच में सोनम समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। राजा रघुवंशी की हत्या को एक सोची-समझी साजिश मानते हुए पुलिस अब सीधा आरोप सोनम पर लगा रही है। घटनास्थल से बरामद साक्ष्य, कॉल डिटेल्स और पकड़े गए आरोपियों के बयान इस साजिश की पुष्टि कर रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई के बावजूद अब यह मामला राजनीतिक और सामाजिक बहस का विषय बन चुका है। राजा रघुवंशी के परिजनों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और कई संगठन इसे एक जघन्य अपराध करार दे रहे हैं। राजा रघुवंशी हत्याकांड ने न सिर्फ एक परिवार को तोड़ कर रख दिया, बल्कि समाज में भरोसे और रिश्तों के ताने-बाने को भी झकझोर कर रख दिया है।

यह भी पढ़ें: Honeymoon पर मेघालय गई सोनम को बदमाश उठा ले गए बांग्लादेश?

RELATED ARTICLES

Most Popular