गांव तथा आसपास के क्षेत्रों में खुशी का माहौल
अतुल भारद्वाज
गोंडा। कौड़िया थाना क्षेत्र के बेलवाभान निवासी अशोक पांडेय को आकाशवाणी वाराणसी में सहायक निदेशक (कार्यक्रम) पद पर पदोन्नति मिली है। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके पैतृक गांव, कौड़िया बाजार और बसभरिया में उत्साह का माहौल है।
चंद्रभान पांडेय और सरस्वती पांडेय के पांच बच्चों में अशोक पांडेय सबसे बड़े पुत्र हैं। इनके छोटे भाई अमरनाथ पांडेय लोक निर्माण विभाग बहराइच में वैयक्तिक सहायक पद पर कार्यरत हैं। दो बहनें पिंकी पांडेय बेसिक शिक्षा विभाग में और रूबी पांडेय राजस्व विभाग में अपनी सेवाएं दे रही हैं। सबसे छोटा भाई अमन दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है।
ज्ञात हो कि अशोक पाण्डेय की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या मंदिर, बेलरायां, लखीमपुर, खीरी से हुई। उच्च शिक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय और कानपुर विश्वविद्यालय से प्राप्त की और लखनऊ में ही रहकर सिविल सेवाओं की तैयारी करने लगे। इस दौरान इन्होंने UPSC की सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा और असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षाओं में सफलता भी प्राप्त की । वर्ष 2013 में आपका चयन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत प्रसार भारती में कार्यक्रम अधिशासी के रूप में हुआ।
मार्च 2015 में नियुक्ति के बाद से अशोक पाण्डेय आकाशवाणी वाराणसी केंद्र में कार्यक्रम अधिशासी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। हाल ही में 01 अगस्त 2025 को आकाशवाणी महानिदेशालय द्वारा अशोक पाण्डेय को हेड ऑफ प्रोग्राम (कार्यक्रम प्रमुख) नियुक्त किया गया था। 27 नवंबर को महानिदेशालय द्वारा जारी आदेश में आपको आकाशवाणी वाराणसी केंद्र पर असिस्टेंट डायरेक्टर (सहायक निदेशक) के रूप में पद्दोन्नति दी गई है। इसके साथ ही अब आप आकाशवाणी वाराणसी केंद्र पर सहायक निदेशक के रूप में हेड ऑफ़ प्रोग्राम (कार्यक्रम प्रमुख) के दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
अशोक पाण्डेय ने अपनी इस उपलब्धि और सफलता पर ईश्वर को धन्यवाद देते हुए इसका श्रेय अपने माता-पिता के संघर्ष और गुरुजनों को दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अशोक पाण्डेय ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन और प्रतिबद्धता के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र के युवाओं को निश्चित ही प्रेरणा मिलेगी। ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने उनकी इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़ें: Gonda News: बहन की हत्या में भाई को उम्रकैद, एक लाख रुपए का जुर्माना भी
हमसे जुड़ें: न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : अतुल भारद्वाज सम्पादक मोबाइल 08619730058
